मुंबई : शीना बोरा मर्डर केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभियुक्त पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी है. हालांकि हाई कोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर छह सप्ताह के लिए आदेश पर रोक लगा दी है, ताकि वह उच्चतम न्यायालय में अपील दायर कर सके.
गौरतलब है कि शीना बोरा 2012 में लापता हो गई थी. इसके बाद शीना बोरा का कंकाल बरामद हुआ था. मामला सुर्खियों में आने के बाद साल 2015 में हत्या के आरोप में शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद जांच पड़ताल चली और इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी को भी लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़ें- चिदंबरम की गिरफ्तारी पर इंद्राणी का बयान, कहा- 'अच्छी खबर है'
पीटर मुखर्जी शीना बोरा हत्या के जुर्म में आरोपी है. खुलासे के अनुसार रायगढ़ के जंगलों में शीना बोरा का जला हुआ शव मिला था.