नई दिल्ली : दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 13 से 15 मार्च के बीच तबलीगी जमात की मरकज हुई थी, जिसमें देश-दुनिया के करीब 2300 अनुयायी शामिल हुए थे. देश के कई प्रदेशों से लोग शामिल हुए है. जमात में शामिल हुए लोगों में दिल्ली से 24 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि 617 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जमात में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान और बिहार समेत कई अन्य राज्यों के लोग शामिल हुए थे. गौरतलब है कि जमात में शामिल होने वाले नौ लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. मरने वालों में तेलंगाना से 6, तमिलनाडु, दिल्ली और मुंबई से 1-1 हैं.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश से जो 157 लोग मरकज में शामिल हुए थे उनकी पहचान कर ली गई है और पांच लोगों को चिह्नित कर क्वारंटाइन कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा कि मरकज में शामिल होने वाले 101 लोगों की पहचान कर ली गई है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार तबलीगी जमात की धार्मिक सभा में शामिल होने वाले 82 लोगों की पहचान कर ली है.
राजस्थान
राजस्थान के चूरू जिले से 18 और टोंक जिले के चार लोगों सहित 22 लोग जमात में शामिल हुए थे. इन सभी को पृथक रखा गया है. सभी के नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
कर्नाटक
स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि दिल्ली मरकज में प्रार्थना करने वाले 62 इंडोनेशियाई और मलेशियाई नागरिकों ने कर्नाटक का भी दौरा किया था. हमने ऐसे12 लोगों का पता लगाया है. उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया. गृह विभाग मामले की आगे जांच करेगा.
महाराष्ट्र
राज्य के अहमदनगर जिले में 34 लोगों का पता लगाया गया है, जिन्होंने जमात में भाग लिया था. इनमें 29 विदेशी भी शामिल हैं. 29 विदेशी नगारिकों में से 16 के नमूनों की जांच की गई है, जिसमें से दो को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उनके संपर्क में आए तीन अन्य लोगों को भी संक्रमित पाया गया है. पुणे से भी मकरज में छह लोग शामिल हुए थे. सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु सरकार ने बताया कि तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 74 लोगों की पहचान कर ली गई है.
बिहार
बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने बताया कि हमें 81 लोगों की एक सूची मिली है, जो मरकज में शामिल हुए थे. पटना में 17 और बक्सर में 13 लोगों को ट्रेस किया गया है.
हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य के 17 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात की मंडली में शामिल हुए थे.
आंध्र प्रदेश
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि मरकज में आंध्र प्रदेश से 43 लोग शामिल हुए थे. सभी को कोरोना से संक्रमित पाया गया है.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एसएसपी रमेश अग्रवाल जानकारी दी कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज सभा में हिस्सा लेने के बाद पुंछ जिले में पहुंचे दस लोगों की पहचान जिला प्रशासन द्वारा की गई है. इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है.