ETV Bharat / bharat

बाबा का ढाबा की मदद करने वाले शख्स पर घोटाले का आरोप

अक्टूबर की शुरुआत में यूट्यूब ब्लॉगर गौरव ने मालवीय नगर के एक बुजुर्ग दंपती का एक वीडियो पोस्ट किया था. वे महामारी के कारण अपने ढाबे पर व्यापार करने में सक्षम नहीं होने के लिए आंसू बहाते नजर आए थे. अब गौरव पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि गौरव ने भी ऑनलाइन घोटाले का आरोप लगाने के बाद अपना बैंक स्टेटमेंट साझा किया है.

baba-ka-dhaba-filed-complaint-against-youtuber-gaurav-wasan
बाबा का ढाबा ने यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा तकरीबन 1 महीने पहले सुर्खियों में आया था. देश-विदेश से लोगों ने बाबा की मदद की थी. वहीं अब एक बार फिर बाबा का ढाबा सुर्खियों में आ गया है. इस बार वजह अलग है. दरअसल, यूट्यूबर गौरव वासन के ऊपर आरोप है कि डोनेशन के आए हुए पैसों का उन्होंने गबन कर लिया है. ये गौरव वासन वहीं हैं, जिन्होंने बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के मदद की गुहार वाले वीडियो को वायरल किया था. वहीं इसके जवाब में उन्होंने लोगों द्वारा ऑनलाइन घोटाले का आरोप लगाने के बाद अपना बैंक स्टेटमेंट साझा किया. हालांकि, नेटिजन्स को अभी उन पर भरोसा नहीं है. गौरव ने अपने बैंक स्टेटमेंट को साझा करने के लिए फेसबुक पर अपने आधिकारिक पेज स्वाद पर पोस्ट किया.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

गौरव ने लिखा, 'बैंक द्वारा सत्यापित ट्रांसपरेंसी लिंक. जिस किसी ने भी दान दिया है वह जाकर पुन: सत्यापन कर सकता है. समर्थन के लिए धन्यवाद.'

हालांकि, नेटिजन्स उनके इरादों पर शक कर रहे हैं.

'हिसाब की बात जबरदस्ती कहलवाई'
आपको बता दें कि इस पूरे मामले की शिकायत ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने मालवीय नगर थाने में दर्ज करवाई है. कांता प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि गौरव वासन ने पहले कहा कि 20 लाख रुपये आए थे. लेकिन बाद में उन्होंने बाबा को 2 लाख 33 हजार रुपये का चेक दिया. साथ ही गौरव ने बाबा से जबरदस्ती यह कहलवा दिया कि बाबा और गौरव वासन का हिसाब-किताब फाइनल हो चुका है.

etv bharat
गौरव ने साझा की बैंक स्टेटमेंट

पढ़ें : ETV भारत के जरिए देखिए कितनी बदली बाबा के ढाबे की हालत, क्या कम हुई रौनक

मालवीय नगर थाने में बाबा ने की शिकायत
बाबा कांता प्रसाद ने आगे बताया कि ऐसा नहीं है, बाबा ने आरोप यह भी है कि गौरव वासन पहले कह रहे थे कि डोनेशन में कुल 20 से 25 लाख रुपये आए हैं. लेकिन एक वीडियो बनाकर गौरव वासन ने खुद को क्लीन चिट देने का काम किया है. वहीं बाबा के मैनेजर तुशांत ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने गौरव वासन के अकाउंट की जांच करने की शिकायत मालवीय नगर थाने में दी है. फिलहाल मालवीय नगर थाने के पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच कर रही है.

'बाबा को एक वकील भी मुहैया करवाएंगे'
स्थानीय निगम पार्षद नंदिनी शर्मा ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वह बाबा कांता प्रसाद के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बाबा को एक वकील भी मुहैया करवाएंगे. जिससे पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके और बाबा को न्याय मिल सके. साथ ही नंदिनी शर्मा का यह भी मानना है कि लोगों ने बाबा के नाम पर अगर गौरव वासन को पैसे दिए हैं तो उन्हें पूरे पैसे बाबा को दे देने चाहिए.

हालांकि गौरव द्वारा शेयर बैंक स्टेटमेंट को लेकर एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैंने उनका वीडियो देखा, जहां वह 20 लाख से अधिक दान देने का दावा कर रहा था और अब वह दो लाख दान करने की बात कर रहा है. कुछ गड़बड़ है.'

अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'कॉलम में गड़बड़ी है. वहीं अन्य ने यूजर ने इसे 'अनप्रोफेशनल बैंक स्टेटमेंट' कहा, जिसे 'बहुत संपादित किया' गया.

गौरतलब है कि अक्टूबर की शुरुआत में गौरव ने मालवीय नगर के एक बुजुर्ग दंपती का एक वीडियो पोस्ट किया था. वे महामारी के कारण अपने ढाबे पर व्यापार करने में सक्षम नहीं होने के लिए आंसू बहाते नजर आए थे.

वीडियो वायरल हुआ और रवीना टंडन और निमरत कौर जैसे कलाकारों ने लोगों से इस जोड़े की मदद करने का आग्रह किया.

नई दिल्ली: मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा तकरीबन 1 महीने पहले सुर्खियों में आया था. देश-विदेश से लोगों ने बाबा की मदद की थी. वहीं अब एक बार फिर बाबा का ढाबा सुर्खियों में आ गया है. इस बार वजह अलग है. दरअसल, यूट्यूबर गौरव वासन के ऊपर आरोप है कि डोनेशन के आए हुए पैसों का उन्होंने गबन कर लिया है. ये गौरव वासन वहीं हैं, जिन्होंने बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के मदद की गुहार वाले वीडियो को वायरल किया था. वहीं इसके जवाब में उन्होंने लोगों द्वारा ऑनलाइन घोटाले का आरोप लगाने के बाद अपना बैंक स्टेटमेंट साझा किया. हालांकि, नेटिजन्स को अभी उन पर भरोसा नहीं है. गौरव ने अपने बैंक स्टेटमेंट को साझा करने के लिए फेसबुक पर अपने आधिकारिक पेज स्वाद पर पोस्ट किया.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

गौरव ने लिखा, 'बैंक द्वारा सत्यापित ट्रांसपरेंसी लिंक. जिस किसी ने भी दान दिया है वह जाकर पुन: सत्यापन कर सकता है. समर्थन के लिए धन्यवाद.'

हालांकि, नेटिजन्स उनके इरादों पर शक कर रहे हैं.

'हिसाब की बात जबरदस्ती कहलवाई'
आपको बता दें कि इस पूरे मामले की शिकायत ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने मालवीय नगर थाने में दर्ज करवाई है. कांता प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि गौरव वासन ने पहले कहा कि 20 लाख रुपये आए थे. लेकिन बाद में उन्होंने बाबा को 2 लाख 33 हजार रुपये का चेक दिया. साथ ही गौरव ने बाबा से जबरदस्ती यह कहलवा दिया कि बाबा और गौरव वासन का हिसाब-किताब फाइनल हो चुका है.

etv bharat
गौरव ने साझा की बैंक स्टेटमेंट

पढ़ें : ETV भारत के जरिए देखिए कितनी बदली बाबा के ढाबे की हालत, क्या कम हुई रौनक

मालवीय नगर थाने में बाबा ने की शिकायत
बाबा कांता प्रसाद ने आगे बताया कि ऐसा नहीं है, बाबा ने आरोप यह भी है कि गौरव वासन पहले कह रहे थे कि डोनेशन में कुल 20 से 25 लाख रुपये आए हैं. लेकिन एक वीडियो बनाकर गौरव वासन ने खुद को क्लीन चिट देने का काम किया है. वहीं बाबा के मैनेजर तुशांत ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने गौरव वासन के अकाउंट की जांच करने की शिकायत मालवीय नगर थाने में दी है. फिलहाल मालवीय नगर थाने के पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच कर रही है.

'बाबा को एक वकील भी मुहैया करवाएंगे'
स्थानीय निगम पार्षद नंदिनी शर्मा ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वह बाबा कांता प्रसाद के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बाबा को एक वकील भी मुहैया करवाएंगे. जिससे पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके और बाबा को न्याय मिल सके. साथ ही नंदिनी शर्मा का यह भी मानना है कि लोगों ने बाबा के नाम पर अगर गौरव वासन को पैसे दिए हैं तो उन्हें पूरे पैसे बाबा को दे देने चाहिए.

हालांकि गौरव द्वारा शेयर बैंक स्टेटमेंट को लेकर एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैंने उनका वीडियो देखा, जहां वह 20 लाख से अधिक दान देने का दावा कर रहा था और अब वह दो लाख दान करने की बात कर रहा है. कुछ गड़बड़ है.'

अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'कॉलम में गड़बड़ी है. वहीं अन्य ने यूजर ने इसे 'अनप्रोफेशनल बैंक स्टेटमेंट' कहा, जिसे 'बहुत संपादित किया' गया.

गौरतलब है कि अक्टूबर की शुरुआत में गौरव ने मालवीय नगर के एक बुजुर्ग दंपती का एक वीडियो पोस्ट किया था. वे महामारी के कारण अपने ढाबे पर व्यापार करने में सक्षम नहीं होने के लिए आंसू बहाते नजर आए थे.

वीडियो वायरल हुआ और रवीना टंडन और निमरत कौर जैसे कलाकारों ने लोगों से इस जोड़े की मदद करने का आग्रह किया.

Last Updated : Nov 2, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.