ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : तबलीगी जमात के 1,499 लोग चिन्हित, 138 कोरोना संक्रमित - कोरोना वायरस संक्रमित

उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के 138 लोग कोविड संक्रमित पाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, 'तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ कार्रवाई में काफी अच्छी प्रगति हुई है. उसी कड़ी में अब तक जो सूचना जो आई है, उसके तहत 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो किसी रूप में जमात में शामिल हुए थे.' पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
तबलीगी जमात
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:15 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो किसी ना किसी रूप में जमात में शामिल हुए थे. तबलीगी जमात के 138 लोग कोराना वायरस संक्रमित पाये गए.

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां संवददाताओं से कहा, 'तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ कार्रवाई में काफी अच्छी प्रगति हुई है. उसी कड़ी में अब तक जो सूचना जो आयी है, उसके तहत 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो किसी रूप में जमात में शामिल हुए थे.'

उन्होंने बताया कि इनमें से 301 मेरठ के, 281 बरेली, 67 कानपुर, 232 वाराणसी, 108 लखनउ, 147 आगरा, 56 प्रयागराज, 213 गोरखपुर, 24 लखनउ कमिश्नरी और 70 गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के हैं.

अवस्थी ने कहा कि तब्लीगी जमात के 138 लोग कोविड संक्रमित पाये गये हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जहां भी रह रहे हैं चाहे धर्म स्थल या घर में, वहां व्यापक रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. उनके अनुसार पुलिस द्वारा बहुत से जिलों में ड्रोन के जरिए निगरानी हो रही है.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अब तक जो 138 पाजिटिव मामले पाये गये, उनकी मेडिकल व्यवस्था मजबूत रखी जा रही है और उनकी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों से असहयोग की शिकायतें आयी हैं. हम उनका सहयोग लेने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने अपील की कि जहां भी इस तरह के लोग कहीं रह गये हैं, वो अपने खुद के स्वास्थ्य, साथियों और सबके स्वास्थ्य के लिए सामने आयें ताकि तुरंत जांच करके और पृथक वास में भेजकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

अवस्थी ने कहा कि 305 विदेशी प्रदेश में आये, जिनमें से 249 के पासपोर्ट जब्त कर लिये गये तथा कुल 20 जिलों में 42 प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि 295 विदेशियों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं तथा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किन किन जगहों पर गये थे.

उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश की जेलों से 10, 732 बंदियों को रिहा कर दिया गया है.

अवस्थी ने बताया कि अब तक राज्य में पीपीई की 31 इकाइयां और सेनेटाइजर की 99 इकाइयां क्रियाशील हो गयी हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ जगहों पर शिकायत मिली है कि दुकानों पर सेनेटाइजर नहीं हैं. जो कालाबाजारी कर रहे होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.'

उन्होंने कहा कि धार्मिक, सामाजिक एवं सरकारी संगठनों के जरिए 1, 08, 123 फूड पैकेट बांटे गये. उन्होंने कहा कि कोविड केयर फंड का लक्ष्य 1000 करोड रूपये है, शिक्षा विभाग ने 76 करोड रूपये से अधिक का योगदान किया है और सभी विधायक एक एक करोड रूपये की मदद देंगे.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 4,00, 765 लोगों को गांवों में घरो में ही पृथक वास में रखा गया. नगरीय क्षेत्र में 34, 933 लोग घरों के अंदर ही पृथक वास में रखे गये. राजस्व विभाग के शेल्टर होम में रूके लोगों को भी जोड लें तो लगभग साढे पांच लाख लोग होम क्वारेंटाइन में हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो किसी ना किसी रूप में जमात में शामिल हुए थे. तबलीगी जमात के 138 लोग कोराना वायरस संक्रमित पाये गए.

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां संवददाताओं से कहा, 'तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ कार्रवाई में काफी अच्छी प्रगति हुई है. उसी कड़ी में अब तक जो सूचना जो आयी है, उसके तहत 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो किसी रूप में जमात में शामिल हुए थे.'

उन्होंने बताया कि इनमें से 301 मेरठ के, 281 बरेली, 67 कानपुर, 232 वाराणसी, 108 लखनउ, 147 आगरा, 56 प्रयागराज, 213 गोरखपुर, 24 लखनउ कमिश्नरी और 70 गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के हैं.

अवस्थी ने कहा कि तब्लीगी जमात के 138 लोग कोविड संक्रमित पाये गये हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जहां भी रह रहे हैं चाहे धर्म स्थल या घर में, वहां व्यापक रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. उनके अनुसार पुलिस द्वारा बहुत से जिलों में ड्रोन के जरिए निगरानी हो रही है.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अब तक जो 138 पाजिटिव मामले पाये गये, उनकी मेडिकल व्यवस्था मजबूत रखी जा रही है और उनकी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों से असहयोग की शिकायतें आयी हैं. हम उनका सहयोग लेने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने अपील की कि जहां भी इस तरह के लोग कहीं रह गये हैं, वो अपने खुद के स्वास्थ्य, साथियों और सबके स्वास्थ्य के लिए सामने आयें ताकि तुरंत जांच करके और पृथक वास में भेजकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

अवस्थी ने कहा कि 305 विदेशी प्रदेश में आये, जिनमें से 249 के पासपोर्ट जब्त कर लिये गये तथा कुल 20 जिलों में 42 प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि 295 विदेशियों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं तथा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किन किन जगहों पर गये थे.

उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश की जेलों से 10, 732 बंदियों को रिहा कर दिया गया है.

अवस्थी ने बताया कि अब तक राज्य में पीपीई की 31 इकाइयां और सेनेटाइजर की 99 इकाइयां क्रियाशील हो गयी हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ जगहों पर शिकायत मिली है कि दुकानों पर सेनेटाइजर नहीं हैं. जो कालाबाजारी कर रहे होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.'

उन्होंने कहा कि धार्मिक, सामाजिक एवं सरकारी संगठनों के जरिए 1, 08, 123 फूड पैकेट बांटे गये. उन्होंने कहा कि कोविड केयर फंड का लक्ष्य 1000 करोड रूपये है, शिक्षा विभाग ने 76 करोड रूपये से अधिक का योगदान किया है और सभी विधायक एक एक करोड रूपये की मदद देंगे.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 4,00, 765 लोगों को गांवों में घरो में ही पृथक वास में रखा गया. नगरीय क्षेत्र में 34, 933 लोग घरों के अंदर ही पृथक वास में रखे गये. राजस्व विभाग के शेल्टर होम में रूके लोगों को भी जोड लें तो लगभग साढे पांच लाख लोग होम क्वारेंटाइन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.