गांधीनगर : गुजरात के जूनागढ़ निवासी लॉकडाउन के समय का उपयोग पक्षियों और गिलहरियों के लिए घर बनाने में कर रहे हैं.
गिलहरी और अन्य छोटे जीवों के लिए आवास का निर्माण कर यह लोग न केवल लॉकडाउन के अपने समय का उपयोग कर रहे हैं, बल्कि इन छोटे जानवरों की देखभाल का संदेश भी फैला रहे हैं.
![people-of-junagadh-are-utilizing-the-lockdown-time-to-make-homes-for-birds-and-squirrels](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/gj-jnd-02-nest-vis-01-byte-01-pkg-special-story-7200745_30042020135100_3004f_01168_595_0105newsroom_1588326768_217.jpg)
गौरतलब है कि बीते 36 दिनों में लॉकडाउन के दौरान लोग अपने अपने घरों में बंद रहने पर मजबूर हैं. इस दौरान अपने समय का उपयोग करने के लिए वह अलग-अलग रचनात्मक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं.
इसी क्रम में गुजरात के जूनागढ़ में स्थित रणछोड़ नगर आवासीय कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी और सरकारी अधिकारी फलों के लकड़ी के बक्सों से गिलहरी और अन्य छोटे जानवरों के लिए घर बना रहे हैं.
![people-of-junagadh-are-utilizing-the-lockdown-time-to-make-homes-for-birds-and-squirrels](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/gj-jnd-02-nest-vis-01-byte-01-pkg-special-story-7200745_30042020135100_3004f_01168_179_0105newsroom_1588326768_274.jpg)
आपको बता दें पिछले 20 दिन से यह लोग पक्षियों और गिलहरियों के लिए पेड़ों पर लकड़ी के छोटे घोंसले भी बना रहे हैं.