ETV Bharat / bharat

मुस्लिम पिछड़ेपन का कारण अजमल जैसे लोग: जितिन

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने AIUDF प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके जैसे लोगों के कारण आज मुसलमानों में पिछड़ापन है. उनके जैसे लोग ही राष्ट्रहित के मुद्दों को धार्मिक रंग देते हैं.

जितिन प्रसाद ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 6:26 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल पर हमला बोला है, जिन्होंने रविवार को एक बयान देते हुए कहा था कि मुसलमान किसी की नहीं सुनेंगे और बच्चे पैदा करते रहेंगे.

अजमल पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा, 'मेरा मानना ​​है जनसंख्या नियंत्रण समय की आवश्यकता है. जबकि बदरुद्दीन जैसे लोग इस तरह के मुद्दों को धार्मिक रंग देते हैं, वह कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ हाथ मिलाते हैं और हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं.'

जितिन ने कहा कि इस तरह के बयान राष्ट्रीय हित के मुद्दों को एक धार्मिक रंग देते हैं, जिसका फायदा भाजपा जैसे राजनीतिक दल उठाते हैं.

प्रसाद ने कहा कि अजमल जैसे लोग मुस्लिम समुदाय में पिछड़ेपन का एकमात्र कारण हैं और मुसलमान भी सरकारी नौकरियों में अपना हिस्सा चाहते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि संसाधन सीमित हैं और अगर जनसंख्या वृद्धि इसी तरह जारी रही तो हम दुनिया के साथ तालमेल नहीं बैठा पाएंगे.

पढ़ें - 'दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर रोक लगायी तो देश को न कोई सीएम मिलेगा और न ही पीएम'

बता दें कि अजमल ने असम सरकार के दो बच्चों से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी देने के खिलाफ फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, 'मुसलमान किसी की नहीं सुनेंगे और बच्चे पैदा करते रहेंगे. सरकार वैसे भी मुसलमानों को नौकरी नहीं दे रही है, और हम भी सरकार से नौकरी की उम्मीद नहीं करते.'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान भी जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा उठाया था.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल पर हमला बोला है, जिन्होंने रविवार को एक बयान देते हुए कहा था कि मुसलमान किसी की नहीं सुनेंगे और बच्चे पैदा करते रहेंगे.

अजमल पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा, 'मेरा मानना ​​है जनसंख्या नियंत्रण समय की आवश्यकता है. जबकि बदरुद्दीन जैसे लोग इस तरह के मुद्दों को धार्मिक रंग देते हैं, वह कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ हाथ मिलाते हैं और हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं.'

जितिन ने कहा कि इस तरह के बयान राष्ट्रीय हित के मुद्दों को एक धार्मिक रंग देते हैं, जिसका फायदा भाजपा जैसे राजनीतिक दल उठाते हैं.

प्रसाद ने कहा कि अजमल जैसे लोग मुस्लिम समुदाय में पिछड़ेपन का एकमात्र कारण हैं और मुसलमान भी सरकारी नौकरियों में अपना हिस्सा चाहते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि संसाधन सीमित हैं और अगर जनसंख्या वृद्धि इसी तरह जारी रही तो हम दुनिया के साथ तालमेल नहीं बैठा पाएंगे.

पढ़ें - 'दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर रोक लगायी तो देश को न कोई सीएम मिलेगा और न ही पीएम'

बता दें कि अजमल ने असम सरकार के दो बच्चों से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी देने के खिलाफ फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, 'मुसलमान किसी की नहीं सुनेंगे और बच्चे पैदा करते रहेंगे. सरकार वैसे भी मुसलमानों को नौकरी नहीं दे रही है, और हम भी सरकार से नौकरी की उम्मीद नहीं करते.'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान भी जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा उठाया था.

Intro:Body:

People like Ajmal reason for Muslim backwardness: Jitin

New Delhi, Oct 28 (IANS) The Congress has slammed Lok Sabha MP and All India United Democratic Front (AIUDF) chief Badruddin Ajmal for his statement that "Muslims will not listen to anyone and will continue to produce children".



While attacking Ajmal, Congress leader Jitin Prasada said: "I believe voluntary population control is the need of the hour. When people like Mr Badruddin distort the issue on religious lines, they are hand-in-glove with the communal parties that want to play politics at the cost of the future of our youth/children.



"Statements like these give issues of national importance a religious colour and give a handle to parties like the BJP to exploit it for political gains."



Prasada also said that people like Ajmal are sole reason for the backwardness in the Muslim community and that Muslims also want their share in the government jobs. Prasada questioned Ajmal saying: "Who is he to decide on their future?"



Ajmal, while reacting on the Assam government's decision against providing government jobs to people having more than two children, had said on Saturday: "Muslims will not listen to anyone and will continue to produce children. Government is not anyway giving jobs to Muslims, and we don't expect it also." He said that Muslims should have any number of children and they can educate them.



Prasada said the resources are limited and if the population growth continues like this, then we will not be able to cope up with the world.



Prasada cited the 1998 resolution of the Congress which says that the party is for voluntary population control.



Prime Minister Narendra Modi in his Independence Day address had highlighted the need for the population control.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.