ETV Bharat / bharat

बीजेपी के हुए पीडीपी नेता रमजान हुसैन, मोदी की नीति से आशान्वित - पीडीपी नेता रमजान हुसैन बीजेपी में शामिल

पीडीपी नेता रमजान हुसैन बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करते जो तिरंगे का अपमान का प्रयास भी करे. बता दें, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कुछ दिन पहले एक विवादित बयान दिया था.

pdp leader ramzaan hussain joins bjp
प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने दी जानकारी
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:51 PM IST

जम्मू: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक सीनियर लीडर रमजान हुसैन बुधवार को यह कहते हुए भाजपा में शामिल हुए कि जम्मू-कश्मीर के लोग किसी भी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करते जो राष्ट्र और राष्ट्रध्वज का तिरस्कार करने का प्रयास करता है.

पीएम मोदी की नीति से हैं आशान्वित

भाजपा की एक विज्ञप्ति के अनुसार यहां पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने पीडीपी के नेता रमजान हुसैन का स्वागत किया. हुसैन ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर 2014 का जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हार गये थे. उसके बाद वह पीडीपी में शामिल हो गये थे. विज्ञप्ति के अनुसार हुसैन पीडीपी छोड़कर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये और इस बात पर उन्होंने बल दिया कि जम्मू-कश्मीर के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से बड़े आशान्वित हैं.

पढ़ें: पांच अगस्त का निर्णय वापस लिए बिना चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं : महबूबा

तिरंगा की रक्षा के लिए कुर्बानी देने को तैयार

बयान में हुसैन के हवाले से कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगा की रक्षा करने के लिए अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं और वे किसी भी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करते जो राष्ट्र और राष्ट्रध्वज का तिरस्कार करने का प्रयास करता है.

हुसैन के निर्णय की प्रशंसा करते हुए रैना ने कहा कि वह अब सही जगह आए हैं और उनसे पूरे उत्साह से पार्टी एवं राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया. रैना ने दावा किया कि पीडीपी ने देश का अपमान किया है, जिसके कारण वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ने के लिए बाध्य हुए हैं.

जम्मू: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक सीनियर लीडर रमजान हुसैन बुधवार को यह कहते हुए भाजपा में शामिल हुए कि जम्मू-कश्मीर के लोग किसी भी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करते जो राष्ट्र और राष्ट्रध्वज का तिरस्कार करने का प्रयास करता है.

पीएम मोदी की नीति से हैं आशान्वित

भाजपा की एक विज्ञप्ति के अनुसार यहां पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने पीडीपी के नेता रमजान हुसैन का स्वागत किया. हुसैन ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर 2014 का जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हार गये थे. उसके बाद वह पीडीपी में शामिल हो गये थे. विज्ञप्ति के अनुसार हुसैन पीडीपी छोड़कर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये और इस बात पर उन्होंने बल दिया कि जम्मू-कश्मीर के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से बड़े आशान्वित हैं.

पढ़ें: पांच अगस्त का निर्णय वापस लिए बिना चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं : महबूबा

तिरंगा की रक्षा के लिए कुर्बानी देने को तैयार

बयान में हुसैन के हवाले से कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगा की रक्षा करने के लिए अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं और वे किसी भी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करते जो राष्ट्र और राष्ट्रध्वज का तिरस्कार करने का प्रयास करता है.

हुसैन के निर्णय की प्रशंसा करते हुए रैना ने कहा कि वह अब सही जगह आए हैं और उनसे पूरे उत्साह से पार्टी एवं राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया. रैना ने दावा किया कि पीडीपी ने देश का अपमान किया है, जिसके कारण वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ने के लिए बाध्य हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.