ETV Bharat / bharat

जलजमाव के मुद्दे पर पटना मेयर ने किए हाथ खड़े, देखें वीडियो - पटना मेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना जलजमाव की समस्या से जूछ रहा है. इसके चलते पटना की मेयर सीता साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, लेकिन वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों का जवाब देने में असमर्थ नजर आई. इसी के चलते उनकी खूब आलोचना तो ही रही है, साथ ही उनकी पीसी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. देखें वीडियों...

पटना की मेयर सुनीता साहू
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 12:04 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना एकतरफ जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है, दूसरी ओर सरकार कोई भी जवाब नहीं दे रही. इस कारण से जल जमाव प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोग सभी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्साए हैं, फिर चाहे वो मंत्री हो, विधायक या मेयर. ऐसे में मेयर सीता साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन वे सवालों से बचती नजर आईं.

पटना जलजमाव से जूझ रहा है. यह सभी नेताओं को पता है, लेकिन कोई भी नेता अपनी गलती स्वीकार्य नहीं कर रहा है . इसके बजाय मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर आरोप साबित करने के लिए सभी नेता बारी- बारी से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. पटना की मेयर सीता साहू ने भी ये तरकीब अपनाई, लेकिन यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया है क्योंकि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जबाब नहीं दे पाई.

गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना की मेयर सूनीता साहू ने मौर्य टॉवर स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, लेकिन वे इस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाई है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियों में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि पटना में कितने हाउस पम्प काम कर रहे है? तो, सुनीता ने कहा कि 39 हाउस पम्प. इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि नालों की सफाई पर कितना खर्च हुआ तो, उसका जवाब उनके पास नहीं था.

इसके बाद पत्रकारों ने एक के बाद एक सवाल दागने शुरू कर दिए. उसी बीच उनसे पूछा कि नालों को साफ करने के लिए और शहर को साफ सुथरा रखने के लिए कितने उपकरण खरीद गए हैं और इन सब पर कितनी राशि खर्च हुई है? इसका जवाब भी उन्होंने आ ई ऊ के सिवा कुछ न दिया.

etv bharat
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटना मेयर

उनसे पत्रकारों ने कहा कि आप नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देंगी तो मेयर सुनीता साहू ने कहा इस्तीफा क्यों देंगें.

गौरतलब है कि सुनीता साहू से जब पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा जा रहा था. तब, उनके पुत्र टोक रहे थे, जिससे यह साबित हो रहा थी कि वे अपनी मां के काम में सक्रिय रुप से भाग लेते है और शायद माता थोड़ा कम ही किरदार अदा करती हैं.

वहीं, दूसरी तरफ पटना नगर निगम में अधिकारियों और मेयर में नहीं बन रही है. पार्षदों की बात अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. यूं कहें कि पटना नगर निगम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर आयुक्त अमित कुमार ठाकुर और मेयर सीता साहू को संबोधन करना था. हालांकि, प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त अमित कुमार ठाकुर विलंब से पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः जानें कैसे होगी दिपावली इस बार इको फ्रेंडली पटाखों से गुलजार

प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकल गए नगर आयुक्त
उस समय नगर आयुक्त रिलीफ कैंप से हाफ टीशर्ट में लौटे थे. नगर निगम की इस पीसी को अमित ठाकुर संबोधित करने वाले थे. नगर निगम कार्यालय स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने मेयर के कानों में कुछ कहा और उठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर निकल गए. वहीं, हॉल में मौजूद सभी वार्ड पार्षद और मेयर सीता साहू एक-दूसरे का चेहरा देखते रह गए.

जवाबदेही और जिम्मेदारी से बच रहे अधिकारी
गौरतलब है कि जलजमाव से राजधानी पटना की स्थिति नारकीय बनी हुई है. वहीं, नगर निगम के अधिकारी जवाबदेही और जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं है. सभी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मेयर की बात नगर आयुक्त नहीं सुन रहे हैं. वहीं, नगर आयुक्त के पीसी छोड़कर जाने के बाद मेयर ने जलजमाव के लिए बुडको (बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड) को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि, जलजमाव के विरुद्ध कार्रवाई पर मेयर की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया.

जलजमाव के मुद्दे पर पटना मेयर ने किए हाथ खड़े, देखें वीडियो

पटना: बिहार की राजधानी पटना एकतरफ जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है, दूसरी ओर सरकार कोई भी जवाब नहीं दे रही. इस कारण से जल जमाव प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोग सभी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्साए हैं, फिर चाहे वो मंत्री हो, विधायक या मेयर. ऐसे में मेयर सीता साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन वे सवालों से बचती नजर आईं.

पटना जलजमाव से जूझ रहा है. यह सभी नेताओं को पता है, लेकिन कोई भी नेता अपनी गलती स्वीकार्य नहीं कर रहा है . इसके बजाय मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर आरोप साबित करने के लिए सभी नेता बारी- बारी से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. पटना की मेयर सीता साहू ने भी ये तरकीब अपनाई, लेकिन यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया है क्योंकि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जबाब नहीं दे पाई.

गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना की मेयर सूनीता साहू ने मौर्य टॉवर स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, लेकिन वे इस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाई है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियों में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि पटना में कितने हाउस पम्प काम कर रहे है? तो, सुनीता ने कहा कि 39 हाउस पम्प. इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि नालों की सफाई पर कितना खर्च हुआ तो, उसका जवाब उनके पास नहीं था.

इसके बाद पत्रकारों ने एक के बाद एक सवाल दागने शुरू कर दिए. उसी बीच उनसे पूछा कि नालों को साफ करने के लिए और शहर को साफ सुथरा रखने के लिए कितने उपकरण खरीद गए हैं और इन सब पर कितनी राशि खर्च हुई है? इसका जवाब भी उन्होंने आ ई ऊ के सिवा कुछ न दिया.

etv bharat
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटना मेयर

उनसे पत्रकारों ने कहा कि आप नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देंगी तो मेयर सुनीता साहू ने कहा इस्तीफा क्यों देंगें.

गौरतलब है कि सुनीता साहू से जब पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा जा रहा था. तब, उनके पुत्र टोक रहे थे, जिससे यह साबित हो रहा थी कि वे अपनी मां के काम में सक्रिय रुप से भाग लेते है और शायद माता थोड़ा कम ही किरदार अदा करती हैं.

वहीं, दूसरी तरफ पटना नगर निगम में अधिकारियों और मेयर में नहीं बन रही है. पार्षदों की बात अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. यूं कहें कि पटना नगर निगम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर आयुक्त अमित कुमार ठाकुर और मेयर सीता साहू को संबोधन करना था. हालांकि, प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त अमित कुमार ठाकुर विलंब से पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः जानें कैसे होगी दिपावली इस बार इको फ्रेंडली पटाखों से गुलजार

प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकल गए नगर आयुक्त
उस समय नगर आयुक्त रिलीफ कैंप से हाफ टीशर्ट में लौटे थे. नगर निगम की इस पीसी को अमित ठाकुर संबोधित करने वाले थे. नगर निगम कार्यालय स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने मेयर के कानों में कुछ कहा और उठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर निकल गए. वहीं, हॉल में मौजूद सभी वार्ड पार्षद और मेयर सीता साहू एक-दूसरे का चेहरा देखते रह गए.

जवाबदेही और जिम्मेदारी से बच रहे अधिकारी
गौरतलब है कि जलजमाव से राजधानी पटना की स्थिति नारकीय बनी हुई है. वहीं, नगर निगम के अधिकारी जवाबदेही और जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं है. सभी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मेयर की बात नगर आयुक्त नहीं सुन रहे हैं. वहीं, नगर आयुक्त के पीसी छोड़कर जाने के बाद मेयर ने जलजमाव के लिए बुडको (बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड) को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि, जलजमाव के विरुद्ध कार्रवाई पर मेयर की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया.

Intro:राजधानी पटना के मौर्या लोक स्थित नगर निगम के कार्यालय में जल जमाव की स्थिति को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नियर सीता साहू और नगर आयुक्त अमित कुमार ठाकुर को संयुक्त रूप से पीसी करना था लेकिन पीसी की शुरुआत में ही पीसी छोड़कर नगर आयुक्त अमित कुमार ठाकुर चले गए जिसके बाद मेयर सीता साहू ने पीसी को संबोधित किया. पीसी में एक दूसरे के ऊपर दोषारोपण का दौर देखने को मिला.


Body:पटना में जलजमाव की स्थिति के लिए मेयर सीता साहू ने बुडको को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि संप हाउस काम नहीं किया जिस कारण जलजमाव की स्थिति आई. उन्होंने कहा कि संपा हाउस बुडको का है. सीता साहू ने कहा कि जब तक संप हाउस जल परिषद के अधीन था नगर निगम और जल परिषद में समन्वय बना रहता था और संप हाउस अच्छे से काम कर रहे थे. लेकिन जब से यह बुडको के अधीन गया है नगर निगम और बुडको में कोई कोआर्डिनेशन नहीं बन पा रहा है. सीता साहू ने बताया कि पटना में 39 संप हाउस है लेकिन कितने संप हाउस अभी काम कर रहे हैं यह वह नहीं बता पाई.


Conclusion:नगर निगम के सफाई कर्मी यूनियन के अध्यक्ष ने बताया था कि वर्तमान में मात्र 8 संप हाउस ही काम कर रहे हैं इस पर मेयर सीता साहू ने कहा कि नहीं इससे ज्यादा संप हाउस काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नाले की उड़ा ही हुई थी और बुडको जो आरोप लगा रहा है कि नाले की उड़ाही नहीं हुई है यह गलत है. नाले की उड़ाही के लिए 6 करोड रुपए का बजट था. उन्होंने कहा कि 2 दिनों के अंदर कंकड़बाग राजेंद्र नगर जैसे पटना के इलाकों का पानी निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां पानी निकल चुका है वहां चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही साथ फागिंग मशीन भी चलाया जा रहा है.

सीता साहू का मुख्य जोर इस बात पर था कि जब से संप हाउस निजी एजेंसी बुडको के पास गया है तब से समस्या बढ़ी है. और इस जल जमाव की स्थिति के लिए बुडको ही जिम्मेदार है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.