पटना: बिहार की राजधानी पटना एकतरफ जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है, दूसरी ओर सरकार कोई भी जवाब नहीं दे रही. इस कारण से जल जमाव प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोग सभी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्साए हैं, फिर चाहे वो मंत्री हो, विधायक या मेयर. ऐसे में मेयर सीता साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन वे सवालों से बचती नजर आईं.
पटना जलजमाव से जूझ रहा है. यह सभी नेताओं को पता है, लेकिन कोई भी नेता अपनी गलती स्वीकार्य नहीं कर रहा है . इसके बजाय मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर आरोप साबित करने के लिए सभी नेता बारी- बारी से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. पटना की मेयर सीता साहू ने भी ये तरकीब अपनाई, लेकिन यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया है क्योंकि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जबाब नहीं दे पाई.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना की मेयर सूनीता साहू ने मौर्य टॉवर स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, लेकिन वे इस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाई है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियों में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि पटना में कितने हाउस पम्प काम कर रहे है? तो, सुनीता ने कहा कि 39 हाउस पम्प. इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि नालों की सफाई पर कितना खर्च हुआ तो, उसका जवाब उनके पास नहीं था.
इसके बाद पत्रकारों ने एक के बाद एक सवाल दागने शुरू कर दिए. उसी बीच उनसे पूछा कि नालों को साफ करने के लिए और शहर को साफ सुथरा रखने के लिए कितने उपकरण खरीद गए हैं और इन सब पर कितनी राशि खर्च हुई है? इसका जवाब भी उन्होंने आ ई ऊ के सिवा कुछ न दिया.
उनसे पत्रकारों ने कहा कि आप नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देंगी तो मेयर सुनीता साहू ने कहा इस्तीफा क्यों देंगें.
गौरतलब है कि सुनीता साहू से जब पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा जा रहा था. तब, उनके पुत्र टोक रहे थे, जिससे यह साबित हो रहा थी कि वे अपनी मां के काम में सक्रिय रुप से भाग लेते है और शायद माता थोड़ा कम ही किरदार अदा करती हैं.
वहीं, दूसरी तरफ पटना नगर निगम में अधिकारियों और मेयर में नहीं बन रही है. पार्षदों की बात अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. यूं कहें कि पटना नगर निगम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर आयुक्त अमित कुमार ठाकुर और मेयर सीता साहू को संबोधन करना था. हालांकि, प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त अमित कुमार ठाकुर विलंब से पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः जानें कैसे होगी दिपावली इस बार इको फ्रेंडली पटाखों से गुलजार
प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकल गए नगर आयुक्त
उस समय नगर आयुक्त रिलीफ कैंप से हाफ टीशर्ट में लौटे थे. नगर निगम की इस पीसी को अमित ठाकुर संबोधित करने वाले थे. नगर निगम कार्यालय स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने मेयर के कानों में कुछ कहा और उठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर निकल गए. वहीं, हॉल में मौजूद सभी वार्ड पार्षद और मेयर सीता साहू एक-दूसरे का चेहरा देखते रह गए.
जवाबदेही और जिम्मेदारी से बच रहे अधिकारी
गौरतलब है कि जलजमाव से राजधानी पटना की स्थिति नारकीय बनी हुई है. वहीं, नगर निगम के अधिकारी जवाबदेही और जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं है. सभी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मेयर की बात नगर आयुक्त नहीं सुन रहे हैं. वहीं, नगर आयुक्त के पीसी छोड़कर जाने के बाद मेयर ने जलजमाव के लिए बुडको (बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड) को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि, जलजमाव के विरुद्ध कार्रवाई पर मेयर की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया.