कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों ने लोकल ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे पुलिस और जीआरपी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
शनिवार शाम यात्रियों का एक समूह हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेन में जबर्दस्ती चढ़ने की कोशिश करने लगा. यात्रियों के ऐसा करने पर रेलवे पुलिस उन्हें रोकने लगी, जिसके बाद यात्रियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
प्रदर्शन कर रहे यात्रियों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया है.
पढ़ें :- ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को बम की फैक्ट्री बना दिया : बाबुल सुप्रियो
हालांकि, हावड़ा डिवीजन के डीआरएम ने बताया कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया. रेल प्राधिकरण स्थिति को नियंत्रण में रखने और प्रदर्शनकारियों को समझने की कोशिश कर रहा था.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अनुमति के बिना लोकल ट्रेनें चलाना संभव नहीं है, इसलिए रेल सेवा को बंद किया गया है.