मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी में रविवार को मुंबई मैराथन का 17वां संस्करण आयोजित हुआ. सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई.
मैराथन के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 64 वर्षीय प्रतियोगी हृदयाघात के कारण ट्रैक पर ही गिर गया. आयोजकों ने उपचार के लिए आनन-फानन में प्रतियोगी को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि उपचार के दौरान धावक ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- मुंबई : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो दोषियों को 20 साल की कैद
बता दें कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों और राज्यों के प्रतियोगियों ने भागीदारी की. अंतरराष्ट्रीय धावकों समेत इसमें कुल 55,322 प्रतियोगियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल, आदित्य ठाकरे और वरिष्ठ राकांपा नेता और मंत्री छगन भुजबल भी उपस्थित रहे.