चेन्नई : दुःख हो या खुशी, संगीत ही है जो हमें सुकून देता है. उस लिहाज से एसपी बालासुब्रमण्यम (एसपीबी) की आवाज लोगों को राहत देती है. लोगों के दिलों में एसपीबी के लिए अलग स्थान है.
उनके द्वारा गाए गए गीत अक्सर प्रकृति की सुंदरता को दर्शाते हैं. अपने अंतिम कार्यक्रम में, जिसमें वह कोरोना से संक्रमित होने से पहले उपस्थित थे, उन्होंने उल्लेख किया कि कोरोना संक्रमण की वजह से हमारे द्वारा पृथ्वी को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने संगीत प्रेमियों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया.
इस विचार के मायने समझते हुए सिरुथुली संस्थान ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में एसपीबी के लिए 1.8 एकड़ क्षेत्र में एक 'एसपीबी वन' स्थापित किया है. उनके जीवन को याद करते हुए 74 पेड़ भी लगाए गए हैं. यहां बच्चों के लिए पार्क भी बनाया गया है और एक पुस्तकालय भी स्थापित किया गया है.
पढ़ें :- पीएम मोदी ने संविधान दिवस से जुड़ी यादें कीं ताजा
इसमें खास बात यह है कि संगीत वाद्ययंत्र बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाली लकड़ी जिन वृक्षों से मिलती है, उनके पौधे लगाए गए हैं. इस वन को म्यूजिकल नोट की आकृति दी गई है.
सिरूथुली संस्थान के प्रबंध ट्रस्टी वनित मोहन ने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने बताया कि तीन चौथाई पार्क में बांस, सागौन आदि लकड़ियां लगाई गई हैं, जिनका उपयोग संगीत वाद्ययंत्र बनाने में किया जाता है.