नई दिल्ली : बिहार की जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यह मुल्क योगी आदित्यनाथ का नहीं, बल्कि गरीबों और आदिवासियों का है. अपने संबोधन में पप्पू यादव ने कई बार मर्यादा तोड़ी और योगी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया.
पप्पू यादव ने ईटीवी भारत ने खास बातचीत में कहा कि भगवा रंग योगी के किसी की जागीर नहीं है, बल्कि यह रंग मानवता, वसुधैव कुटुम्बकम् और इंसानियत का है.
उन्होंने कहा कि देश का इतिहास योगी जैसों का नहीं वरन दलितों, बिरसामुंडा, बाल्मीकि, बाबासाहेब अंबेडकर, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह का है.
पूर्व सांसद ने कहा कि योगी के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. योगी में अगर हिम्मत हो तो पप्पू यादव को मारकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि पूरे देश की विपक्षी पार्टियों को उत्तर प्रदेश में जाकर विरोध करने की जरूरत है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओं पर भी हमला बोला और कहा कि मयावती और अखिलेश यादव को चुल्लूभर पानी में डूब मरना चाहिए.
पप्पू यादव ने कहा, 'हम इस्तेमाल करने के लिए नहीं पैदा हुए हैं.'
उन्होंने कहा कि इंसानियत और मनावता खतरे में है. देश को लोगों को इसे बचाने के लिए गोली खानी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- फडणवीस का तंज- ठाकरे सरकार अब 'दिल्ली के मातोश्री' से होगी नियंत्रित
जाप नेता ने कहा कि कुर्सी के लिए पार्टियों को नहीं लड़ना चाहिए और इंसानियत को बचाने का प्रयास करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मंदिर हजारों साल पहले से हैं और इन्हें किसी के बाप-दादा ने नहीं बनाया है.
उन्होंने कहा कि यह मुल्क दलितों और आदिवासियों के इतिहास से है. गरीबों के इतिहास के खूनों से है.