अमृतसर : कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने विगत 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर रखा है. इस कारण कई देशों और राज्यों के लोग अपने घरों से दूर हैं. हालांकि, नियमों में दी जा रही ढील के बाद लोगों का स्वदेश लौटना शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में इजरायल और न्यूयॉर्क में फंसे भारतीय भी विशेष विमान से भारत लौटे हैं.
ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के 179 नागरिक पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए पाक वापस लौटेंगे. इन लोगों की वापसी को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. विगत 25 मार्च से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये सभी लोग भारत में फसे थे.