श्रीनगर : पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
इसके पहले पाकिस्तानी सेना ने शुक्रावार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की, जिसमें कई घरों को नुकसान पहुंचा है. तंगधार सेक्टर में की गई गोलाबारी में छह नागरिक घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर : पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद
बता दें कि पाकिस्तान सीमा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने पहले भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे जम्मू कश्मीर के पुंछ और कठुआ जिलों के अग्रिम इलाकों में तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलीबारी की एवं मोर्टार दागे थे.
वहीं अज्ञात लोगों ने बडगाम में बीजेपी कार्यकर्ता अब्दुल हमीद नाजर को गोली मार दी जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बात की जानकारी बडगाम एसएसपी ने दी.