श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान के सैनिकों ने गोलीबारी करके संघर्षविराम समझौते का सोमवार को उल्लंघन किया. हालांकि सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.
खबर मिली की पूंछ जिले के बालाकोट सेक्टर पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना ने तुरंत इसका मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बालाकोट सेक्टर में सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बिना उकसावे के गोलीबारी हुई. नियंत्रण रेखा की रक्षा में तैनात भारतीय सैनिकों ने इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.
उन्होंने बताया कि अंतिम खबर मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी.
प्रवक्ता ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पढ़ें : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक महिला की मौत
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के जवानों ने तारकुंडी गांव को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे जिससे गांव के लोगों में दहशत फैल गई.
रविवार को भी पाकिस्तान के सैनिकों ने मानकोट, शाहपुर, किरणी और कृष्णा घाटी सेक्टरों में भारी गोलाबारी की थी.