ETV Bharat / bharat

J-K : पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम उल्लंघन, जवान शहीद - एलओसी के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी

पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम उल्लंघन किया, इस दौरान एक जवान शहीद हो गया है.

सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:56 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. इसमें एक सैनिक शहदी हो गया.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में देर रात करीब ढाई बजे एलओसी के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की.

पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

इससे पहले भी पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. 5 नवंबर को पाकिस्तान ने पुंछ के किरणी सेक्टर में फायरिंग की थी.

पढ़ें- पाक ने अब तक नहीं दिया करतारपुर के पहले जत्थे की पर्याप्त सुरक्षा का भरोसा : विदेश मंत्रालय

सेना अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान से हुए सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्यवीही की है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. इसमें एक सैनिक शहदी हो गया.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में देर रात करीब ढाई बजे एलओसी के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की.

पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

इससे पहले भी पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. 5 नवंबर को पाकिस्तान ने पुंछ के किरणी सेक्टर में फायरिंग की थी.

पढ़ें- पाक ने अब तक नहीं दिया करतारपुर के पहले जत्थे की पर्याप्त सुरक्षा का भरोसा : विदेश मंत्रालय

सेना अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान से हुए सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्यवीही की है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL5
JK-FIRING
Soldier killed as Pakistan violates ceasefire along LoC in J-K's Poonch
         Jammu, Nov 8 (PTI) A soldier was killed as Pakistan violated ceasefire along the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir's Poonch district on Friday, an Army official said.
         Pakistan fired at forward posts along the LoC around 2.30 am in Krishnaghati sector in Poonch, in which the Army personnel was killed, the official said.
         Indian troops carried out retaliatory firing, he added. PTI AB
SOM
SOM
11081001
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.