नई दिल्ली : पाकिस्तान ने अपने नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के हिस्से में दिखाया है. दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना के कहर की जानकारी देने वाली आधिकारिक वेबसाइट Covid.gov.pk पर यह नक्शा जारी किया गया है.
हालांकि यह मानवीय भूल महसूस होता है, लेकिन नक्शे से पाकिस्तान कबूल करता दिख रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
इसका दूसरा कारण यह है कि साइट पर अपलोड किया गया नक्शा माइक्रोसॉफ्ट का बनाया हुआ है. सीमाओं को लेकर विवाद होने के चलते यह नक्शा हर देश में अलग-अलग दिखता है. इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि पाकिस्तान अपने दावे से पीछे हट गया है.
बता दें कि पिछले दिनों भारत की ओर से मौसम बुलेटिन में गिलगित-बल्टिस्तान को शामिल किए जाने पर पाकिस्तान काफी बौखला गया था.
उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर अपने दावे को दोहराना शुरू किया. यहां तक कि अपने वेदर बुलेटिन में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तापमान बताकर जवाब देने की कोशिश भी की, जो तकनीकी गलती की वजह से उसे उलटी पड़ गई.
अब एक बार फिर तकनीकी पेच के चक्कर में पाकिस्तान ने जाने-अनजाने पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा घोषित कर डाला.