चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला और उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आधुनिक हथियार जब्त किए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि हत्या, हथियारों की तस्करी और ड्रग तस्करी सहित 18 से अधिक मामलों में वांछित गैंगस्टर बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला का पाकिस्तान-आधारित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख हरमीत सिंह हैप्पी और जर्मनी स्थित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के बग्गा के साथ कथित संबंध थे.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि संगठित अपराध नियंत्रण इकाई, काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर इकाई और कपूरथला पुलिस की एक टीम ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त अभियान में उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि जब्त हथियारों में तीन एसआईजी सौएर पिस्तौल शामिल थे, जिनका इस्तेमाल यूएस सीक्रेट सर्विस के सदस्य करते हैं.
बिल्ला के अलावा, छह अन्य गिरफ्तार आरोपियों में सुखजिंदर सिंह, मोहित शर्मा, लवप्रीत सिंह, मंगल सिंह, मनिंदरजीत सिंह और लवप्रीत सिंह उर्फ लवली शामिल हैं.