नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद छटपटा रहे पाकिस्तान फर्जी खबरें फैलाने का काम कर रहा है. पाकिस्तान लगातार कश्मीर में गोलीबारी की अफवाह फैला रहा है. भारत ने ऐसी खबरों का खंडन किया है. पाक कश्मीर में सुरक्षा बलों के बीच मतभेद और गोलीबारी की अफवाह फैला रहा है जिसे सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस दोनों ने नकारा है.
सीआरपीएफ ने ऐसी खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा कि इस ट्वीट की दुर्भावनापूर्ण सामग्री बिल्कुल निराधार और असत्य है. कश्मीर में तैनात भारत के सभी सुरक्षा बल समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. भले ही हमारी वर्दी का रंग अलग-अलग हो सकता है लेकिन देशभक्ति और हमारा तिरंगा हमारे दिल और अस्तित्व में है.
दरअसल, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट कर दावा किया कि अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के बीच मतभेद हैं. पत्रकार ने ट्वीट में लिखा, 'एक कश्मीरी ने पुलिसकर्मी ने सीआरपीएफ के पांच जवानों को गोली मार दी है. सीआरपीएफ ने एक गर्भवती महिला को कर्फ्यू पास ने होने की वजह से जाने से रोक दिया था.'
इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी इस खबर का खंडन किया है और कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इस पत्रकार के ट्वीट पर प्रसार भारती ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इस खबर का खंडन किया है. बता दें, केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.
पढ़ें-'कश्मीर में हिंदू बहुसंख्यक होते, तो बीजेपी अनुच्छेद 370 को हाथ भी नहीं लगाती'
पाक ने चीन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उसका समर्थन करने की मांग की है, जिसे चीन ने नकार दिया है. अमेरिका और रूस ने भी जम्मू कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया है. किसी से समर्थन न मिलने पर पस्त पाकिस्तान कश्मीर में हिंसा की झूठी खबरें फैला रहा है.