श्रीनगर : पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कृष्णा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तान ने रात करीब दस बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
इससे पहले पाकिस्तान ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि सोमवार को शाम 5 बजे पाकिस्तान ने राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी, मोर्टार दाग कर उल्लंघन किया.
पाकिस्तान ने इस साल नियंत्रण रेखा के पास कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
इस साल, अब तक पाकिस्तान द्वारा किए गए 2,730 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 100 से अधिक नागरिक घायल हुए हैं, जबकि 24 नागरिकों की मौत हो गई.