ETV Bharat / bharat

शारदा मन्दिर कॉरिडोर: पाक से सकारात्मक संकेत पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया - official gives report to imran khan

5 हजार साल पुराना शारदा मंदिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में. करतारपुरकी तरह कॉरिडोर बनाने पर पाकिस्तान से सकारात्मक संकेत

शारदा पीठ की फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 11:35 PM IST

नई दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित शारदा मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाए जाने पर पाकिस्तान से सकारात्मक संकेत मिले हैं. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पहले भी इस विषय को कई बार उठाया जा चुका है.

शारदा मंदिर कॉरिडोर पर भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्र ने कहा 'भारत-पाक संयुक्त वार्ता के क्रम में भारत पहले भी अपील कर चुका है. ये प्रस्ताव लोगों के धार्मिक भावनाओं और इच्छाओं को ध्यान में रखकर किया गया था.'

पढ़ें-सुषमा स्वराज और PAK के फवाद चौधरी के बीच वाकयुद्ध, जानें कारण

हालांकि, विदेश मंत्रालय के सूत्र ने पाक को भेजे गए प्रस्ताव की स्थिति के संबंध में बातचीत करने से इनकार कर दिया.

पाक के समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक के कुछ सरकारी अधिकारी शारदा मंदिर से संबंधित इलाके का दौरा कर प्रधानमंत्री इमरान खान को रिपोर्ट सौंपेंगे.

नई दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित शारदा मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाए जाने पर पाकिस्तान से सकारात्मक संकेत मिले हैं. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पहले भी इस विषय को कई बार उठाया जा चुका है.

शारदा मंदिर कॉरिडोर पर भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्र ने कहा 'भारत-पाक संयुक्त वार्ता के क्रम में भारत पहले भी अपील कर चुका है. ये प्रस्ताव लोगों के धार्मिक भावनाओं और इच्छाओं को ध्यान में रखकर किया गया था.'

पढ़ें-सुषमा स्वराज और PAK के फवाद चौधरी के बीच वाकयुद्ध, जानें कारण

हालांकि, विदेश मंत्रालय के सूत्र ने पाक को भेजे गए प्रस्ताव की स्थिति के संबंध में बातचीत करने से इनकार कर दिया.

पाक के समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक के कुछ सरकारी अधिकारी शारदा मंदिर से संबंधित इलाके का दौरा कर प्रधानमंत्री इमरान खान को रिपोर्ट सौंपेंगे.

Intro:After reports of Islamabad giving  green signal to Sharda Temple Corridor in the PoK region surfaced, source at the Ministry of External Affairs claimed that India had taken up this request several times in the past as well.










Body:The foreign ministry source said, 'India had made this request several times as part of the Composite Dialogue between India and Pakistan. The proposal was made keeping in mind the wishes and the religious sentiments of the people.'


Though the Ministry source didn't talk about the status of the proposal sent by India as reported in Pakistan.


According to reports published in  Pakistan's daily, some Pakistan government officials will soon visit the area and submit a report to PM Imran Khan. 


Conclusion:Situated in Pakistan Occupied Kashmir's small village Sardi, Sharda Temple was built around 5,000 years ago. Historically important for Kashmiri pandita, Sharda is considered their Kuldevi, principal diety.  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.