श्रीनगर : पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में लगातार पांचवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा. पाकिस्तान लगातार गोली बारी कर रहा है और मोर्टार के गोले दाग रहा है.
लगातार पांचवें दिन पाकिस्तान की सेना ने छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया और दो जिलों में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि शुक्रवार को तड़के लगभग 3.30 बजे पाकिस्तान ने कृष्णाघाटी सेक्टर, जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी करके युद्धविराम का अकारण उल्लंघन किया.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
सेना ने कहा कि फिर लगभग 7.20 बजे पाकिस्तान ने जम्मू के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने इस पर भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.
अक्टूबर 2003 में दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का पाकिस्तान अक्सर उल्लंघन करता रहा है.
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि ये युद्धविराम उल्लंघन पाकिस्तान की सेना द्वारा आतंकवादियों को फायर कवर देने का एक जान बूझकर किया जा रहा प्रयास है. ताकि सेना का ध्यान बंट जाए और आतंकी आराम के भारत में घुसपैठ कर सकें.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, दो जवान शहीद
पाकिस्तानी सेना केंद्रशासित प्रदेश में केरन घाटी, पुंछ, उरी सेक्टर, कृष्णाघाटी और अखनूर सेक्टरों को लगातार निशाना बना रही है.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 2019 में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की कुल 3,200 घटनाओं की रिपोर्ट की गई थी जो कि 2018 की 1,629 घटनाओं की तुलना में कहीं ज्यादा हैं.