श्रीनगर: पाकिस्तान सेना रविवार को लगातार दूसरे दिन नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन किया है. पाक सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई है. भारतीय सेना ने पाक गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
सेना के अधिकारी ने बताया कि सुदंरबनी और नौशरा सेक्टर में पाक सेना ने सुबह 10 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाक सेना ने छोटे हथियारों से गोलियां चलाई और मोर्टार के गोले दागे गए. नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
पाक सेना ने शनिवार को भी जम्मू कश्मूीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पाक की गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.
पढ़ेंः जम्मू कश्मीर: पाक ने पुंछ में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, सेना का मुंहतोड़ जवाब
गौरतलब है कि जुलाई के बाद से पुंछ व रजौरी जिलों में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में अबतक छह जवान शहीद हो चुके हैं और दो नागरिक मारे गए हैं.