नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में आज पाकिस्तान ने अपना डोजियर जमा किया. खबरों के मुताबिक, इसका एक दस्तावेज लीक हुआ है, जिसके शुरुआती पृष्ठ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के बयानों के उद्धरण दिये गए हैं.
बता दें, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने UNHRC में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर जोर दिया है.
गौरतलब है, पाकिस्तान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत सरकार द्वारा पिछले महीने जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने को मुद्दा बनाने की नाकाम कोशिश करता रहा है और अब भी उसने घोषणा की है कि वह UNHRC के सत्र में भी इस मुद्दे को उठाएगा.
आपको बता दें, शाह UNHRC के 42वें अधिवेशन में शामिल होने के लिए जेनेवा पहुंचे हैं.
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अब से कुछ देर बाद यहां अपना संबोधन देंगे.
जानकारी के लिए बता दें, UNHRC का यह अधिवेशन 13 सितंबर तक चलेगा.