नई दिल्ली: भारतीय सेना के खिलाफ पाक की बार्डर ऐक्शन टीम (BAT) कार्रवाई कर सकती है. इसके संभावित प्रयास में, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर 100 से अधिक स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) कमांडो तैनात किए हैं.
भारतीय सेना पाकिस्तानी कमांडो की गतिविधियों की बारीकी से निगरानी कर रही है. सेना के सूत्रों ने कहा कि इन्हें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अन्य आतंकवादी समूहों के साथ मिलकर काम करते हुए भी देखा जाता है.
पाकिस्तान सेना के एसएसजी कमांडो हमेशा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते रहे हैं, और भारत की जवाबी कार्रवाई के कारण हताहत भी होते हैं.
भारतीय एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी कमांडोज को सर क्रीक एरिया के करीब पाकिस्तान की सीमा पर देखा गया है.
हाल ही में खुफिया इनपुट्स मिले थे कि जैश ए मोहम्मद ने लेपा घाटी में लगभग 12 अफगान जिहादियों की एक टीम तैनात की है.
पढ़ें- गुजरात से सटी सीमा पर PAK ने तैनात किए SSG कमांडो, भारत अलर्ट
जैश सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर ने 19-20 अगस्त को बहावलपुर में अपने आतंकवादी लांच कमांडरों के साथ बैठक की.
जिसमें प्रमुख भारतीय शहरों के खिलाफ हमला करने के लिए और सीमाओं पर हमला के लिए आतंकवादियों को पढ़ाया जा रहा है.