इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के लिए एयरस्पेस नहीं देगा.
भारत ने पाकिस्तान से अपील की थी कि प्रधानमंत्री मोदी को 21 सितंबर को जर्मनी से होते हुए अमेरिका जाने के लिए और 28 सितंबर को वापस आने के लिए पाक एयरस्पेस का इस्तेमाल करने दिया जाए.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर को जर्मनी से होते हुए अमेरिका जाने वाले थे. अमेरिका में पीएम मोदी 22 सितंबर को 'हाउडी मोदी' प्रवासी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि भारत सरकार ने अगस्त माह में कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है.