ETV Bharat / bharat

झारखंड : प्रवीण कर्माकर की पेंटिंग को PMO करेगा नीलाम, ये कीमत तय की गई

रांची के जगन्नाथपुर मैदान में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करने के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम मोदी को मशहूर प्रवीण कर्माकर की पेंटिंग भेंट की थी. इस पेंटिंग में नरेंद्र मोदी झारखंड की एक महिला से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. इस पेंटिंग को प्रवीण कर्माकर ने महज पांच घंटे में तैयार किया था. अब इस पेंटिंग को पीएमओ नीलामी कर रहा है. जानें इस बारे में क्या कहते हैं प्रवीण कर्माकर...

पेंटर प्रवीण कर्माकर द्वारा बनाई गई पेंटिंग
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:45 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के मशहूर वाटर कलर पेंटिंग एक्सपर्ट प्रवीण कर्माकर की एक पेंटिंग इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल, पिछले साल 23 सितंबर को रांची के जगन्नाथपुर मैदान से देश को आयुष्मान भारत योजना की सौगात देने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक पेंटिंग भेंट की थी. इस पेटिंग को प्रवीण कर्माकर ने ही बनाया था. अब इस पेंटिंग की पीएमओ की पहल पर नीलामी की जा रही है.

painting-gift to modi to be auctioned online on 3rd october etv bharat
पेंटर प्रवीण कर्माकर द्वारा बनाई गई पेंटिंग

बता दें, इस पेंटिंग का बेस प्राइस डेढ़ लाख रुपए रखा गया है. वहीं इसकी नीलामी से मिली रकम को नमामि गंगे परियोजना पर खर्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि झारखंड की माटी के कलाकार के हाथों बनी पेंटिंग की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगेगी. यही नहीं अगर झारखंड का ही कोई शख्स इस पेंटिंग को ज्यादा से ज्यादा कीमत पर खरीदता है तो ये झारखंड के लिए और ज्यादा फक्र की बात होगी.

गौरतलब है, आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग के दिन प्रधानमंत्री को जो पेंटिंग दी गई थी, उसे बनाने का ख्याल प्रवीण को कैसे और क्यों आया और उन्होंने किस सोच के साथ इस पेंटिंग को तैयार किया. इन तमाम सवालों के जवाब के लिए हमारे वशिष्ठ सहयोगी राजेश सिंह ने पेंटर प्रवीण कर्माकर से बातचीत की.

पढ़ें- इस परिवार को PM मोदी का तौहफा, पत्र भेज दी विवाह की शुभकामनाएं

प्रवीण कर्माकर ने बताया कि जब उन्होंने यह पेंटिंग भेंट की तो पीएम मोदी कुछ पल तक इसे निहारते रह गए थे. प्रवीण ने बताया कि सीएम रघुवर दास के आग्रह पर उन्होंने यह पेंटिंग बनाई थी. पहले पेंटिंग में पीएम को मां से आशीर्वाद लेते दिखाया गया था, लेकिन सीएम ने कहा कि इसमें झारखंड का फील होना चाहिए. इसके बाद उनकी मां की जगह झारखंड की बुजुर्ग महिला को चित्रित किया गया. अहम बात ये है कि पेंटिंग महज पांच घंटों में बनाई थी.

पेंटर प्रवीण कर्माकर से हुई बातचीत

इस पेंटिंग में क्या खास है
इस पेंटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड की एक महिला से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में रांची का जगन्नाथ मंदिर है. नीलामी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर इस पेंटिंग की कीमत 1.5 लाख रुपये तय की गई है. बता दें, इसकी नीलामी तीन अक्टूबर की शाम पांच बजे होगी.

2772 उपहारों की ई-नीलामी
आपको बता दें, पीएम मोदी को देशभर से मिले 2700 से अधिक उपहारों की नीलामी की जा रही है. इससे मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल गंगा के संरक्षण और नदियों को नया जीवन देने के लिए किया जाएगा. विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए कुल 2772 उपहारों में पगड़ी, शॉल, चित्र, तलवारें आदि शामिल हैं. इन सामानों का बेसप्राइस 200 रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक रखा गया है.

14 सितंबर से तीन अक्टूबर तक इन सामानों की ई-नीलामी होगी. नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने उपहारों को नीलामी को सार्वजनिक किया है. फिलहाल केवल देश में मिले सामानों को ही नीलामी के लिए रखा गया है. इससे पहले इसी साल जनवरी-फरवरी में पीएम को मिले उपहारों की नीलामी हुई थी. उस वक्त सबसे ज्यादा बोली पांच लाख रुपए की लगी थी. ये बोली लकड़ी से बनी बीएमडब्ल्यू कार के लिए लगाई गई थी.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के मशहूर वाटर कलर पेंटिंग एक्सपर्ट प्रवीण कर्माकर की एक पेंटिंग इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल, पिछले साल 23 सितंबर को रांची के जगन्नाथपुर मैदान से देश को आयुष्मान भारत योजना की सौगात देने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक पेंटिंग भेंट की थी. इस पेटिंग को प्रवीण कर्माकर ने ही बनाया था. अब इस पेंटिंग की पीएमओ की पहल पर नीलामी की जा रही है.

painting-gift to modi to be auctioned online on 3rd october etv bharat
पेंटर प्रवीण कर्माकर द्वारा बनाई गई पेंटिंग

बता दें, इस पेंटिंग का बेस प्राइस डेढ़ लाख रुपए रखा गया है. वहीं इसकी नीलामी से मिली रकम को नमामि गंगे परियोजना पर खर्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि झारखंड की माटी के कलाकार के हाथों बनी पेंटिंग की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगेगी. यही नहीं अगर झारखंड का ही कोई शख्स इस पेंटिंग को ज्यादा से ज्यादा कीमत पर खरीदता है तो ये झारखंड के लिए और ज्यादा फक्र की बात होगी.

गौरतलब है, आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग के दिन प्रधानमंत्री को जो पेंटिंग दी गई थी, उसे बनाने का ख्याल प्रवीण को कैसे और क्यों आया और उन्होंने किस सोच के साथ इस पेंटिंग को तैयार किया. इन तमाम सवालों के जवाब के लिए हमारे वशिष्ठ सहयोगी राजेश सिंह ने पेंटर प्रवीण कर्माकर से बातचीत की.

पढ़ें- इस परिवार को PM मोदी का तौहफा, पत्र भेज दी विवाह की शुभकामनाएं

प्रवीण कर्माकर ने बताया कि जब उन्होंने यह पेंटिंग भेंट की तो पीएम मोदी कुछ पल तक इसे निहारते रह गए थे. प्रवीण ने बताया कि सीएम रघुवर दास के आग्रह पर उन्होंने यह पेंटिंग बनाई थी. पहले पेंटिंग में पीएम को मां से आशीर्वाद लेते दिखाया गया था, लेकिन सीएम ने कहा कि इसमें झारखंड का फील होना चाहिए. इसके बाद उनकी मां की जगह झारखंड की बुजुर्ग महिला को चित्रित किया गया. अहम बात ये है कि पेंटिंग महज पांच घंटों में बनाई थी.

पेंटर प्रवीण कर्माकर से हुई बातचीत

इस पेंटिंग में क्या खास है
इस पेंटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड की एक महिला से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में रांची का जगन्नाथ मंदिर है. नीलामी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर इस पेंटिंग की कीमत 1.5 लाख रुपये तय की गई है. बता दें, इसकी नीलामी तीन अक्टूबर की शाम पांच बजे होगी.

2772 उपहारों की ई-नीलामी
आपको बता दें, पीएम मोदी को देशभर से मिले 2700 से अधिक उपहारों की नीलामी की जा रही है. इससे मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल गंगा के संरक्षण और नदियों को नया जीवन देने के लिए किया जाएगा. विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए कुल 2772 उपहारों में पगड़ी, शॉल, चित्र, तलवारें आदि शामिल हैं. इन सामानों का बेसप्राइस 200 रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक रखा गया है.

14 सितंबर से तीन अक्टूबर तक इन सामानों की ई-नीलामी होगी. नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने उपहारों को नीलामी को सार्वजनिक किया है. फिलहाल केवल देश में मिले सामानों को ही नीलामी के लिए रखा गया है. इससे पहले इसी साल जनवरी-फरवरी में पीएम को मिले उपहारों की नीलामी हुई थी. उस वक्त सबसे ज्यादा बोली पांच लाख रुपए की लगी थी. ये बोली लकड़ी से बनी बीएमडब्ल्यू कार के लिए लगाई गई थी.

Intro:no


Body:no


Conclusion:no
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.