यमुनानगर: सामाजिक कार्यों के लिए पद्म भूषण से सम्मानित दर्शन लाल जैन का सोमवार को निधन हो गया. उन्हें सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए 2019 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया.
सीएम ने ट्वीट में लिखा कि समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले, पूर्व मा. प्रांत संघचालक @RSSorg हरियाणा, 'पद्म भूषण' आदरणीय दर्शन लाल जी जैन के निधन से दुःखी हूं. उनकी यादें हम सबके दिलों में सदैव जीवित रहेंगी. ईश्वर से पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
![मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ट्वीट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-yam-05-darshan-jain-death-dry-hr10013_08022021180622_0802f_1612787782_827.jpg)
दर्शन लाल जैन को युवा लड़कियों और आर्थिक रूप से परेशान बच्चों को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए जाना जाता है. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जब यमुनानगर आए थे, तब उन्होंने सार्वजनिक मंच पर दर्शन लाल जैन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.
![ओमप्रकाश धनखड़ का ट्वीट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-yam-05-darshan-jain-death-dry-hr10013_08022021180622_0802f_1612787782_384.jpg)
समाज सेवा के कामों में आगे रहने वाले जैन का सक्रिय राजनीति में शामिल होने की ओर कभी झुकाव नहीं रहा. 1954 में जनसंघ द्वारा एमएलसी सुनिश्चित सीट के लिए मिले प्रस्ताव को उन्होंने अस्वीकार कर दिया था. बाद में उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा राज्यपाल के पद की पेशकश भी की गई, लेकिन उन्होंने गवर्नर का पद भी स्वीकार नहीं किया.
![रतनलाल कटारिया का ट्वीट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-yam-05-darshan-jain-death-dry-hr10013_08022021180622_0802f_1612787782_53.jpg)
कई शिक्षण संस्थानों की रखी नीव
दर्शन लाल जैन ने सरस्वती विद्या मंदिर, जगाधरी, डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स, यमुनानगर, भारत विकास परिषद हरियाणा, विवेकानंद रॉक मैमोरियल सोसाइटी, वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा, हिंदू शिक्षा समिति हरियाणा, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र, और नंद लाल गीता विद्या मंदिर, अंबाला सहित हरियाणा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की स्थापना की है.
![कंवरपाल गुर्जर का ट्वीट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-yam-05-darshan-jain-death-dry-hr10013_08022021180622_0802f_1612787782_252.jpg)
सीएम मनोहर लाल ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद नायब सैनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, योगेश्वर दत्त और केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने ट्वीट कर जैन के निधन पर शोक जताया.