ETV Bharat / bharat

ओवैसी बोले- डराइए मत, शाह ने कहा- अगर डर जेहन में है तो क्या करें

लोकसभा के मॉनसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) संशोधन विधेयक पर चर्चा की गई. इस दौरान ओवैसी और अमित शाह ने एक दूसरे पर जमकर पलटवार किया. पढ़ें पूरी खबर.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 3:55 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मोमिनीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी के बीच नोकझोंक देखने को मिली. ओवैसी ने कहा कि आप गृह मंत्री हैं तो डराइए मत. उनकी इस बात पर शाह ने कहा कि वह डरा नहीं रहे हैं, लेकिन अगर डर जेहन में है तो क्या किया जा सकता है.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (संशोधन) विधेयक 2019 पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के सत्यपाल सिंह ने कहा कि हैदराबाद के एक पुलिस प्रमुख को एक नेता ने एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका था और कहा कि वह कार्रवाई आगे बढ़ाते हैं तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी.

पढ़ें: लोकसभा मॉनसून सत्र: NIA संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पारित

इस पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने स्थान पर खड़े हो गए और कहा कि भाजपा सदस्य जिस निजी वार्तालाप का उल्लेख कर रहे हैं और जिनकी बात कर रहे हैं वो यहां मौजूद नहीं हैं. क्या भाजपा सदस्य इसके सबूत सदन के पटल पर रख सकते हैं?

ओवैसी की इस बात पर सदन में मौजूद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब द्रमुक सदस्य ए राजा बोल रहे थे तो ओवैसी ने क्यों नहीं टोका? वह भाजपा के सदस्य को क्यों टोक रहे हैं? अलग-अलग मापदंड नहीं होना चाहिए.

ओवैसी ने इस पर कहा कि आप गृह मंत्री हैं तो मुझे डराइए मत, मैं डरने वाला नहीं हूं. शाह ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि किसी डराया नहीं जा रहा है, लेकिन अगर डर जेहन में है तो क्या किया जा सकता है.

नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मोमिनीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी के बीच नोकझोंक देखने को मिली. ओवैसी ने कहा कि आप गृह मंत्री हैं तो डराइए मत. उनकी इस बात पर शाह ने कहा कि वह डरा नहीं रहे हैं, लेकिन अगर डर जेहन में है तो क्या किया जा सकता है.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (संशोधन) विधेयक 2019 पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के सत्यपाल सिंह ने कहा कि हैदराबाद के एक पुलिस प्रमुख को एक नेता ने एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका था और कहा कि वह कार्रवाई आगे बढ़ाते हैं तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी.

पढ़ें: लोकसभा मॉनसून सत्र: NIA संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पारित

इस पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने स्थान पर खड़े हो गए और कहा कि भाजपा सदस्य जिस निजी वार्तालाप का उल्लेख कर रहे हैं और जिनकी बात कर रहे हैं वो यहां मौजूद नहीं हैं. क्या भाजपा सदस्य इसके सबूत सदन के पटल पर रख सकते हैं?

ओवैसी की इस बात पर सदन में मौजूद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब द्रमुक सदस्य ए राजा बोल रहे थे तो ओवैसी ने क्यों नहीं टोका? वह भाजपा के सदस्य को क्यों टोक रहे हैं? अलग-अलग मापदंड नहीं होना चाहिए.

ओवैसी ने इस पर कहा कि आप गृह मंत्री हैं तो मुझे डराइए मत, मैं डरने वाला नहीं हूं. शाह ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि किसी डराया नहीं जा रहा है, लेकिन अगर डर जेहन में है तो क्या किया जा सकता है.

ZCZC
URG GEN NAT
.BHUJ BOM7
GJ-ACCIDENT
Women, children among 11 dead in road accident in Gujarat
         Bhuj, Jul 15 (PTI) Eleven people, including three
women and as many children, died in a road accident near here
in Gujarat's Kutch district Monday, police said.
         Six others were injured in the mishap which took place
on the Bhuj-Nakhatrana highway near Mankuwa village in Bhuj
taluka when a speeding truck hit an autorickshaw and a
motorcycle while trying to overtake another vehicle, a police
official said.
         The victims, most of them daily wage workers
originally hailing from neighbouring Madhya Pradesh, were
returning to their homes in Bhuj after a temple visit, he
said.
         "While the deceased were returning to Bhuj after
visiting a temple in Mata No Madh near Lakhpat, the truck was
going towards Lakhpat," said Inspector Y B Rana of Mankuwa
police station.
         "Five men, three women and three children died and six
others were injured. All of them were travelling in the
autorickshaw and the motorcycle. They are daily wagers from
Madhya Pradesh.
         "The driver of the truck fled the spot and efforts are
on to nab him," Rana said.
         The truck has been seized, the inspector said.
         The autorickshaw hit by the truck was a modified
vehicle known in local parlance as `chakda'.
         Widely used for public transportation in Kutch and
Saurashtra regions of Gujarat, the tri-motorcycle-like vehicle
can carry more than a dozen people. PTI COR PJT PD BNM
RSY
RSY
07151902
NNNN
Last Updated : Jul 16, 2019, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.