ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में चार सक्रिय आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बारामूला में चार सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:34 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में चार सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.

अधिकारियों ने बताया कि सेना की 32 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) यूनिट ने जिले के सोपोर इलाके में वाटरगाम में मोटर वाहन जांच के दौरान इन सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा.

उन्होंने बताया कि संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्तौल और कुछ संदेहास्पद दस्तावेज बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा सड़क दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि बाद में उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिन्होंने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू की.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में चार सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.

अधिकारियों ने बताया कि सेना की 32 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) यूनिट ने जिले के सोपोर इलाके में वाटरगाम में मोटर वाहन जांच के दौरान इन सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा.

उन्होंने बताया कि संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्तौल और कुछ संदेहास्पद दस्तावेज बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा सड़क दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि बाद में उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिन्होंने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू की.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.SRINAGAR DES22
JK-OWG-ARREST
Four overground workers of militants held in J-K's Baramulla
         Srinagar, Nov 7 (PTI) Four overground workers (OGWs) of militants were arrested on Thursday in Baramulla district of Jammy and Kashmir, officials said.
          The Army's 32 RR (Rashtriya Rifles) unit apprehended the OGWs during a motor vehicle checking at Watergam in Sopore area of the district, the officials said.
          During the body search of the suspects, one pistol and some incriminating documents were recovered from their possession, they said.
          They were later on handed over to local police who have registered a case and initiated legal proceedings, the officials added. PTI MIJ
CK
11071754
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.