नई दिल्ली : सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में लागू लॉकडाउन (बंद) के बीच नजदीकी जनऔषधि केंद्र तक पहुंचने के लिए 3.25 लाख से अधिक लोग 'जनऔषधि सुगम' मोबाइल एप का उपयोग कर रहे हैं.
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस एप के जरिये लोगों को नजदीकी जनऔषधि केंद्र में सस्ती जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता और उनकी कीमत पता करने में मदद मिल रही है.
यह एप भारतीय पीएसयू फार्मा ब्यूरो (बीपीपीआई) ने तैयार की है.
बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री भारतीय जनशताब्दी परियोजना (पीएमबीजेपी) लोगों को सस्ती कीमत पर 900 से अधिक गुणवत्तायुक्त जेनेरिक दवाएं और 154 सर्जिकल उपकरण तथा उपभोग की अन्य वस्तुएं उपलब्ध करा रही है.
अभी पूरे देश में 6,300 से अधिक जनऔषधि केंद्र 726 जिलों में सेवाएं मुहैया करा रहे हैं.