ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में 90 हजार से अधिक लोगों ने कियोस्क पर इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाया - प्रशासन द्वारा लगाए गए 20 कियोस्क

श्रीनगर में करीब 90 हजार लोगों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पंजीकरण और अन्य शैक्षणिक सूचनाओं के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए 20 कियोस्क का इस्तेमाल किया.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:57 AM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में उपायुक्त कार्यालय में लगाए गए 20 कियोस्क (बूथ) पर छात्रों समेत 90 हजार से अधिक लोगों ने मुफ्त इंटरनेट सुविधा का लाभ उठाया. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पंजीकरण और अन्य शैक्षणिक सूचनाओं तक पहुंचने के लिए सुविधा का लाभ उठाया. इसके अलावा स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जानने या प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिये भी इसका इस्तेमाल किया गया.

श्रीनगर जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा, 'अब तक अधिकतर छात्रों समेत 90 हजार लोगों को कियोस्क में निशुल्क इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाया. इसके अलावा ठेकेदारों ने भी विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की संविदा जमा कराने के लिये सेवाओं का लाभ लिया.'

पढ़ें- शारदा पीठ: उमर ने की पाक की सराहना तो भाजपा ने घेरा

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त को विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बाद से पूरे कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. हालांकि, राज्य प्रशासन ने छात्रों और लोगों की सुविधा के लिये प्रत्येक जिले में इंटरनेट कियोस्क लगाएं हैं ताकि छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पंजीकरण और अन्य शैक्षणिक सूचना मिल सके.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में उपायुक्त कार्यालय में लगाए गए 20 कियोस्क (बूथ) पर छात्रों समेत 90 हजार से अधिक लोगों ने मुफ्त इंटरनेट सुविधा का लाभ उठाया. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पंजीकरण और अन्य शैक्षणिक सूचनाओं तक पहुंचने के लिए सुविधा का लाभ उठाया. इसके अलावा स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जानने या प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिये भी इसका इस्तेमाल किया गया.

श्रीनगर जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा, 'अब तक अधिकतर छात्रों समेत 90 हजार लोगों को कियोस्क में निशुल्क इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाया. इसके अलावा ठेकेदारों ने भी विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की संविदा जमा कराने के लिये सेवाओं का लाभ लिया.'

पढ़ें- शारदा पीठ: उमर ने की पाक की सराहना तो भाजपा ने घेरा

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त को विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बाद से पूरे कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. हालांकि, राज्य प्रशासन ने छात्रों और लोगों की सुविधा के लिये प्रत्येक जिले में इंटरनेट कियोस्क लगाएं हैं ताकि छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पंजीकरण और अन्य शैक्षणिक सूचना मिल सके.

ZCZC
PRI NAT NRG
.SRINAGAR NRG17
JK-INTERNET-FACILITY
Over 90k people availed Internet facility at 20 kiosks
          Srinagar, Oct 18 (PTI) Over 90,000 people, mostly students, availed free Internet facility at 20 kiosks set up at the deputy commissioner's office here, officials said on Friday.
          The officials said the students availed the facility to register for various competitive examinations and access other academic information, besides to know their results or download admit cards for different examinations at the local and national level.
          "Till date, 90,000 people, mostly students, availed the services of Internet facilities in the kiosks free-of-cost, besides contractors also availed the services to submit tenders for various developmental activities," the Srinagar district administration said in a statement.
          The prominent exams for which students were facilitated in making registration included the GATE, the Joint Entrance Examination (JEE) Mains, the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) NET and the National Eligibility Cum Entrance Test (NEET), they said.
          Internet facility has been shut down across Kashmir since August 5 when the Centre announced its decision to withdraw Jammu and Kashmir''s special status under Article 370 of the Constitution. However, the state administration has set up Internet kiosks in every district in the valley to facilitate students and people.
          The officials said the Internet facility was also used by students for filling admission forms and making applications for scholarships at national and international institutions. The state administration has set up six terminals with operators at the tourist reception centre (TRC) to provide Internet facility.
          The administration has also made the Internet facility available at the National Informatics Centre (NIC) at district headquarters where e-tendering facilities are being provided to contractors as well.
          The facilities are open and available to users from 8 am to 9 pm at TRC Srinagar and from 10 am to 7 pm at NIC at DC Office Srinagar and other district headquarters. PTI
TAS
HMB
10182149
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.