ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना YSRCP का प्राथमिक लक्ष्य : संजीव कुमार - Our primary target would be special status to AP

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से सांसद संजीव कुमार ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाना है और इसके लिए पार्टी अपने कार्यकाल के आखिरी समय तक लड़ती रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता डॉ संजीव कुमार
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने दृढ़ संकल्प लिया है. 17वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन भी संसद सदस्यों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कुरनूल से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से सांसद डॉ संजीव कुमार ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाना है.

कुमार ने कहा, 'हालांकि संसद का गणित हमारे लिए अनुकूल नहीं है, लेकिन इस मांग के लिए हम अपने कार्यकाल के आखिरी घंटे तक लड़ते रहेंगे.'

YSRCP सांसद डॉ संजीव कुमार से बातचीत.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे शाह, सुरक्षा हालात पर करेंगे बैठक

उन्होंने कहा कि हमारी मांग को हम बड़े स्तर तक ले जाएंगे. साथ ही पुनर्गठन अधिनियम में जो भी सुझाव दिया गया है उसे प्राप्त करने की कोशिश करेंगे.

कुमार ने उम्मीद जताई कि अधिनियम में दी गई सभी सुविधाएं हमारे राज्य को मिलेंगी.

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने दृढ़ संकल्प लिया है. 17वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन भी संसद सदस्यों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कुरनूल से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से सांसद डॉ संजीव कुमार ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाना है.

कुमार ने कहा, 'हालांकि संसद का गणित हमारे लिए अनुकूल नहीं है, लेकिन इस मांग के लिए हम अपने कार्यकाल के आखिरी घंटे तक लड़ते रहेंगे.'

YSRCP सांसद डॉ संजीव कुमार से बातचीत.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे शाह, सुरक्षा हालात पर करेंगे बैठक

उन्होंने कहा कि हमारी मांग को हम बड़े स्तर तक ले जाएंगे. साथ ही पुनर्गठन अधिनियम में जो भी सुझाव दिया गया है उसे प्राप्त करने की कोशिश करेंगे.

कुमार ने उम्मीद जताई कि अधिनियम में दी गई सभी सुविधाएं हमारे राज्य को मिलेंगी.

Intro:Our primary target would be special status to AP: YSR CP Member of parliament

New Delhi: YSR congress Party seem to be very determined for getting special status to Andhra Pradesh. On the first day of the session of 17th Lok Sabha, Members of Parliament are trying hard for the same demand.

ETV Bharat spoke to member of Parliament and leader of YSR congress Party Dr. Sanjeev Kumar, where he said their main target will be getting special status for Andhra Pradesh.

"Though the arithmetic is not favourable to us, we will be fighting till the last hour of our tenure as indicated by our party President YS Jagan Mohan Reddy" said Kumar.

"we will definitely take this to the peak level and try to achieve whatever is suggested in the reorganisation act. We hope to take all the all the facilities given in the act to our state." added the MP.


Body:kindly use.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.