कटक : देबाशीष पांडा ने वर्ष 2018 के लिए ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है. परीक्षा परिणाम सोमवार शाम को घोषित कर दिया गया.
राज्य सरकार की सिविल सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 218 उम्मीदवारों का अनंतिम रूप से चयनित किया गया है, इनमें 72 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं.
पढ़ें- दिल्ली : 8 फरवरी को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे
सफल अभ्यर्थियों में देबाशीष ने जहां टॉप किया वहीं रितुपर्णा महापात्रा ने महिला उम्मीदवारों में टॉप किया है और टॉपर सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है.
आकाश कुमार पांडा ने रैंकिंग सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है.