नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा हाल में जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, जिन छात्रों ने 10वीं कक्षा में गणित की परीक्षा पास की है, वह 2020 में कक्षा 11 के प्रवेश के लिए गणित विषय का विकल्प चुन सकते हैं.
ऐसे छात्रों को 2020 में आयोजित होने वाली सीबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा में कंपार्टमेंटल गणित के पेपर के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है. CBSE ने यह कदम कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उठाया है. इस कदम को शिक्षा विशेषज्ञों ने Empathetic move (दूसरों की पीड़ा को महसूस करना) बताया है.
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक, सनम भारद्वाज ने कहा है कि बोर्ड ने महामारी के कारण अनिश्चितकालीन प्रतीक्षा को समाप्त करने का निर्णय लिया है, जिसके परिणामस्वरूप सीबीएसई की कंपार्टमेंटल परीक्षा 2020 आयोजित करने में देरी हो रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में जिन छात्रों ने अपने गणित के पेपर में क्वालिफाई कर लिया है और विषय के लिए आवश्यक योग्यता है, वह कक्षा 11 में गणित विषय का विकल्प चुन सकते हैं.
भारद्वाज ने आगे कहा कि यह छूट केवल एक वर्ष के लिए दी गई है, ताकि 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के छात्रों को असुविधा न हो.
उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि सीबीएसई द्वारा यह निर्णय किए बिना गणित के छात्रों के पास विषय की समझ विकसित करने के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा.
उन्होंने यह भी कहा है कि यदि छात्र कक्षा 11 में गणित का पेपर पास करने में विफल रहते हैं, तो वह कक्षा 12 में एप्लाइड गणित का विकल्प चुन सकते हैं.
पढ़ें - एनसीएचएम जेईई 2020: एडमिट कार्ड जारी, देखे इस लिंक पर
हालांकि, भारद्वाज ने यह भी स्पष्ट किया कि इससे पहले कि कक्षा 11 में छात्रों को गणित लेने की अनुमति दी जाए. ऐसे छात्रों की योग्यता को संबंधित स्कूल के प्राचार्यों द्वारा सत्यापित करना होगा.