नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को हज 2020 की औपचारिक घोषणा की. उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर से हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि 10 नवम्बर 2019 तक चलेगी.
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हज 2019 के समापन एवं अगली हज यात्रा की तैयारियों के निमित्त समीक्षा बैठक में नकवी ने कहा कि इस बार हज प्रक्रिया 100% ऑनलाइन होगी. इसके साथ ही सभी हज यात्रियों को ई-वीजा की सुविधा दी जाएगी और हज 2020 के लिए आवेदक मोबाइल ऐप के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं.
नकवी ने कहा कि पिछले वर्ष जहां देशभर में 20 इम्बार्केशन प्वाइंट्स थे, वहीं हज 2020 के लिए कन्नूर (केरल) में एक नया इम्बार्केशन प्वाइंट शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 2021 में विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में एक इम्बार्केशन प्वाइंट शुरु किया जाएगा. इस प्रकार 2020 में देशभर के 21 इम्बार्केशन प्वाइंट्स के जरिये भारतीय मुसलमान हज पर जा सकेंगे.
नकवी ने बताया कि हज 2019 में बिना मेहरम ( पुरुष रिश्तेदार) के 2340 मुस्लिम महिलाएं भी हज पर गई थीं. हज 2020 में भी बिना मेहरम जाने वाली महिलाओं को लॉटरी सिस्टम से बाहर रखा गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से जाने वाले हज यात्रियों को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि बाकी प्रदेशों की तरह वहां पर भी हज कमेटी के ऑफिस हैं, जहां जाकर आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.