बेलोनिया : दक्षिण त्रिपुरा जिले के अंतर्गत आने वाले बेलोनिया उपखंड के तहत देवीपुर की इंडो-बांग्ला सीमा पर गोली लगने से एक युवक की सोमवार को मौत हो गई. मृतक की पहचान जशीम मिया के रूप में की गई है. हालांकि इस मामले पर बयान देने के लिए BSF का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला लेकिन जाशिम के परिजनों ने कहा कि वह BSF से पूछने गया था कि उसके पिता को सीमा पर तैनात जवानों ने क्यों मारा.
जबकि वे नियमित दिनचर्या के तहत अपने मवेशियों को चरने के लिए सीमाओं से सटे अपने खेतों में चले गए थे. पिता खालिद के बयान के अनुसार बीएसएफ के कुछ नए सैनिकों ने उसे बुलाया और बेरहमी से पिटाई की. जल्द ही कुछ स्थानीय लोगों ने इस मामले को सुलझा लिया. बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें जाने दिया. मामले की जानकारी होने पर घटना के संबंध में पूछताछ करने के लिए जशीम गुस्से में घर से बाहर निकल गया. लेकिन जल्द ही उनके घर पर गोली लगने की खबर पहुंच गई. जब स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो बीएसएफ कर्मियों ने इसकी अनुमति नहीं दी. फिर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेलोनिया अस्पताल भेजा गया. हालांकि दुर्भाग्य से उन्होंने अस्पताल के बिस्तर पर दम तोड़ दिया. इस घटना से गुस्साए इलाके के लोगों ने सड़क पर नाकाबंदी कर दी. जिसे बाद में पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के समझाने के बाद हटा लिया गया.
यह भी पढ़ें-बजट 2021-22 : यहां जानिए सभी मुख्य बातें
जशीम के जीवन का दुखद अंत उनकी मां के लिए अप्रत्याशित था, जिन्होंने आरोप लगाया कि बीएसएफ ने उनके बेटे को मार डाला.