ETV Bharat / bharat

'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना : 12 राज्यों के 35 करोड़ लोगों को फायदा

केंद्र सरकार ने 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना की शुरुआत 12 राज्यों में की है. इस योजना से 35 करोड़ लोगों को फायदा होगा. आगामी जून माह तक सरकार का इसे 20 राज्यों में लागू करने की योजना है.

etvbharat
रविकांत
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:59 PM IST

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने नए साल पर 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना की 12 राज्यों में शुरुआत की है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी थी.

जानकारी के मुताबिक, जिन 12 राज्यों में इस योजना की शुरुआत की गई है, उनमें राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा शामिल हैं. इस योजना से करीब 35 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव रविकांत ने ईटीवी भारत से 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना पर खास बातचीत में बताया कि 12 राज्यों के निवासी अपने राशन कार्ड से किसी भी पीडीएस से अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं, इन 12 राज्यों के निवासी एक दूसरे के राज्य में भी हैं तो भी लाभ प्राप्त करने के लिए वैध हैं.

ईटीवी भारत की खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव रविकांत से बातचीत.

रविकांत ने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ उन राज्यों में नहीं लिया जा सकता है, जहां पर यह अभी लागू नहीं हुआ है.

पढे़ं : देशभर में जून में लागू होगा 'वन नेशन वन राशन कार्ड' : पासवान

बता दें कि जिन 12 राज्यों में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना लागू की गई है, उससे करीब 35 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. आगामी जून तक इसे 20 राज्यों में शुरू किया जाएगा.

इस योजना से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर काम करने वाले कम आमदनी वाले लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. ये आधार लिंक कार्ड है और ई प्वाइंट ऑफ सेल के जरिए इसका फायदा मिलेगा.

अहम बात यह है कि 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना को सफल बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कंप्यूटराइजेशन पर 880 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने नए साल पर 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना की 12 राज्यों में शुरुआत की है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी थी.

जानकारी के मुताबिक, जिन 12 राज्यों में इस योजना की शुरुआत की गई है, उनमें राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा शामिल हैं. इस योजना से करीब 35 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव रविकांत ने ईटीवी भारत से 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना पर खास बातचीत में बताया कि 12 राज्यों के निवासी अपने राशन कार्ड से किसी भी पीडीएस से अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं, इन 12 राज्यों के निवासी एक दूसरे के राज्य में भी हैं तो भी लाभ प्राप्त करने के लिए वैध हैं.

ईटीवी भारत की खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव रविकांत से बातचीत.

रविकांत ने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ उन राज्यों में नहीं लिया जा सकता है, जहां पर यह अभी लागू नहीं हुआ है.

पढे़ं : देशभर में जून में लागू होगा 'वन नेशन वन राशन कार्ड' : पासवान

बता दें कि जिन 12 राज्यों में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना लागू की गई है, उससे करीब 35 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. आगामी जून तक इसे 20 राज्यों में शुरू किया जाएगा.

इस योजना से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर काम करने वाले कम आमदनी वाले लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. ये आधार लिंक कार्ड है और ई प्वाइंट ऑफ सेल के जरिए इसका फायदा मिलेगा.

अहम बात यह है कि 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना को सफल बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कंप्यूटराइजेशन पर 880 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

Intro:नयी दिल्ली- केंद्र सरकार ने नए साल पर वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को शुरू कर दिया है, 12 राज्यों में इसकी शुरुआत की गई है, केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी थी. राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा में योजना की शुरुआत हुई है


Body:वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव रविकांत ने ईटीवी भारत से बातचीत की. बता दें इन 12 राज्यों के निवासी अपने राशन कार्ड से अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं, इन 12 राज्यों के निवासी एक दूसरे के राज्य में ही है लाभ प्राप्त करने के लिए वैध हैं. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ उन राज्यों में नहीं लिया जा सकता है जहां पर अभी लागू नहीं हुआ

बता दें इन 12 राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से करीब 35 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. जून में इसी वर्ष इसे 20 राज्यों में शुरू किया जाएगा


Conclusion:बता दें इस योजना से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर काम करने वाले कम आमदनी वाले लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. ये आधार लिंक कार्ड है, ई पॉइंट ऑफ सेल के जरिए ये फायदा मिलेगा. गौर करने वाली बात है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को सफल बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कंप्यूटराइजेशन पर 880 का रुपए खर्च कर रही है
Last Updated : Jan 2, 2020, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.