ETV Bharat / bharat

न्यूजीलैंड आतंकी हमले में मारे गये पांच भारतीय में एक तेलंगाना निवासी

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में पांच भारतीय मारे गए थे. सूत्रों के मुताबिक भारतीय उच्चायोग ने हमले में मारे गए पांच भारतीयों में से एक की पहचान कर ली है. एक व्यक्ति तेलंगाना का रहनेवाला था.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Mar 18, 2019, 12:21 PM IST

हैदराबाद: क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुये आतंकी हमले का एक और पीड़ित तेलंगाना का रहने वाला था. यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग ने हमले में मारे गये पांच भारतीयों में से एक की पहचान ओजैर कादिर के रूप में की है जो शहर में नूरखान बाजार इलाके का निवासी था.

सूत्रों ने बताया कि कादिर का भाई न्यूजीलैंड जा रहा है. उसके पिता खाड़ी देश में काम करते हैं. शहर के एक निवासी अहमद इकबाल जहांगीर शुक्रवार को हुये नरसंहार में घायल हो गया था जबकि यहां के एक इंजीनियर फरहाज अहसान के मारे जाने की आशंका है.

बता दें कि क्राइस्टचर्च में पिछले शुक्रवार को बंदूकधारियोंद्वारा दो अलग-अलग मस्जिदों में किए गए हमलों में 49 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हो गए..
इस हमले में बांग्लादेश के क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई थी.

हैदराबाद: क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुये आतंकी हमले का एक और पीड़ित तेलंगाना का रहने वाला था. यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग ने हमले में मारे गये पांच भारतीयों में से एक की पहचान ओजैर कादिर के रूप में की है जो शहर में नूरखान बाजार इलाके का निवासी था.

सूत्रों ने बताया कि कादिर का भाई न्यूजीलैंड जा रहा है. उसके पिता खाड़ी देश में काम करते हैं. शहर के एक निवासी अहमद इकबाल जहांगीर शुक्रवार को हुये नरसंहार में घायल हो गया था जबकि यहां के एक इंजीनियर फरहाज अहसान के मारे जाने की आशंका है.

बता दें कि क्राइस्टचर्च में पिछले शुक्रवार को बंदूकधारियोंद्वारा दो अलग-अलग मस्जिदों में किए गए हमलों में 49 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हो गए..
इस हमले में बांग्लादेश के क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई थी.

Intro:Body:

न्यूजीलैंड आतंकी हमले में मारे गये पांच भारतीय में एक तेलंगाना निवासी



हैदराबाद, 17 मार्च (भाषा) क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुये आतंकी हमले का एक और पीड़ित तेलंगाना का रहने वाला था।



यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग ने हमले में मारे गये पांच भारतीयों में से एक की पहचान ओजैर कादिर के रूप में की है जो शहर में नूरखान बाजार इलाके का निवासी था।



सूत्रों ने बताया कि कादिर का भाई न्यूजीलैंड जा रहा है। उसके पिता खाड़ी देश में काम करते हैं।



शहर के एक निवासी अहमद इकबाल जहांगीर शुक्रवार को हुये नरसंहार में घायल हो गया था जबकि यहां के एक इंजीनियर फरहाज अहसान के मारे जाने की आशंका है।



बता दें कि क्राइस्टचर्च में पिछले शुक्रवार को बंदूकधारियोंद्वारा दो अलग-अलग मस्जिदों में किए गए हमलों में 49 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हो गए।.

इस हमले में बांग्लादेश के क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई थी.


Conclusion:
Last Updated : Mar 18, 2019, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.