श्रीनगर : पाकिस्तान ने शनिवार को पुंछ के दिगवार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. इस फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया है.
सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने दिगवार सेक्टर में अर्टिलरी से गोलाबारी की, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और दो घायल हो गए. भारतीय सेना ने हमले पर जवाबी कार्रवाई की, जिससे पकिस्तानी सेना को भी नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई की. बता दें कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता आ रहा है, जिसका जवाब भारतीय सेना हमेशा देती है.
पाकिस्तान हमेशा से भारत में शांति को भंग करने की नीयत से सीमापार से गोलीबारी करता आ रहा है.