नई दिल्ली: बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाक ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की थी. इस दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने पाक के विमान को खदेड़ा था. हालांकि, उन्होंने पाक के F-16 विमान को नहीं मारा था. ऐसा वायुसेना ने कहा है.
दरअसल, भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि गत 28 फरवरी को IAF ने एक बयान जारी किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अभिनंदन द्वारा पाक के विमान को मार गिराए जाने की खबरें प्रसारित और शेयर की जा रही हैं.
ना पाकिस्तान से डरता हूं, न भ्रष्टाचारियों सेः पीएम मोदी
एयरफोर्स ने उन खबरों का खंडन किया है कि अभिनंदन ने अपने विमान को मार गिराए जाने से पहले पाकिस्तान के F-16 को ढेर कर दिया था. स्पष्टीकरण में IAF ने कहा है कि ये गुमराह करने वाली सूचना है.
वायुसेना ने कहा है कि अपने 28 फरवरी के प्रेस स्टेटमेंट में वायुसेना ने स्पष्ट कहा है कि भारत के मिग-21 बायसन विमान ने पाक के एक एफ-16 विमान को निशाना बनाया. इसके बाद विमान नियंत्रण रेखा (LoC) के पार जा गिरा.
IAF: Additionally fake accounts of Wing Commander V Abhinandan have been created in last one week. IAF has earlier informed he does not have any official social media account on Twitter and Instagram and have advised all not to follow these accounts as they may contain malware https://t.co/ShDfCTu4O6
— ANI (@ANI) March 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IAF: Additionally fake accounts of Wing Commander V Abhinandan have been created in last one week. IAF has earlier informed he does not have any official social media account on Twitter and Instagram and have advised all not to follow these accounts as they may contain malware https://t.co/ShDfCTu4O6
— ANI (@ANI) March 6, 2019IAF: Additionally fake accounts of Wing Commander V Abhinandan have been created in last one week. IAF has earlier informed he does not have any official social media account on Twitter and Instagram and have advised all not to follow these accounts as they may contain malware https://t.co/ShDfCTu4O6
— ANI (@ANI) March 6, 2019
कमांडर अभिनंदन की सोशल मीडिया अकाउंट पर भी वायुसेना ने टिप्पणी की है. इसमें कहा गया है कि गत एक सप्ताह के दौरान Wing Commander V Abhinandan नाम के फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं.
वायुसेना के मुताबिक उसने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अभिनंदन का ट्विटर या इंस्टाग्राम पर कोई भी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है.
IAF ने लोगों से इन खातों से बचने की अपील की है. इसमें मालवेयर होने की आशंका जताई गई है.