नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने राज्य में इस साल के अंत तक चुनाव कराने की अपील की.
पीएम मोदी से हुई मुलाकात के विषय में जानकारी देते हुए उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने राज्य के हालात पर पीएम को जानकारी दी. उनसे अपील की है कि यहां जल्द से जल्द चुनाव करवाए जाएं.
पढ़ें: महबूबा ने 'अनुच्छेद 35 ए' पर मांगा अब्दुल्ला का साथ
अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव के बाद जो भी जनता का निर्णय होगा, वह उसे स्वीकार करेंगे. लेकिन अभी राज्य में कोई भी चुनी हुई सरकार नहीं है, इससे जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार, राज्य को लेकर कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाए जिससे कि वहां का माहौल खराब हो.