हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के गुंटूर पुलिस स्टेशन में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसीबी) की महिला कर्मचारी को निलंबित करने का मामला सामने आया है. माधवी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में निलंबित किया गया है.
पढ़ें- तमिलनाडु : फिश फेस्टिवल में हजारों शामिल, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
डीसीसीबी कर्मचारी के खिलाफ आरोप है कि उसने जगनमोहन सरकार के एक साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी. कलेक्टर के आदेश पर बैंक प्रभारी सीईओ सुभ्रामानयिस्वराओ ने माधवी को निलंबित कर दिया.