भुवनेश्वरः करीब एक साल पहले भद्रक जिले के रहंजा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस भीषण हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए थे. घायलों में शीतल साहू भी शामिल थीं. गंभीर रूप से घायल शीतल कुछ दिनों पहले तक इलाज के लिए संघर्ष कर रही थीं. हालांकि, आज सदर विधायक संजीब मल्लिक के प्रयासों की बदौलत उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधायक संजीब मल्लिक ने गत गुरुवार को शीतल के घर का दौरा किया और उसकी मदद का वादा भी किया. मल्लिक ने परिवार को एक निजी अस्पताल में उसके इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था.
जिला प्रशासन और विधायक के प्रयास शीतल को रविवार को विशेष एंबुलेंस में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ले गया. जहां मल्लिक ने वहां के डॉक्टरों से बातचीत भी की.
गौरतलब है कि 19 जुलाई, 2018 को हुई सड़क दुर्घटना के दौरान बच्चे स्कूल से अपने घर लौट रहे थे. उसी समय कई लोग तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए थे.
भद्रक के रहंजा इलाके में हुए इस हादसे में में शीतल का बायां हाथ और दाहिना पैर बुरी तरह से घायल हो गया था. शीतल ने अपनी बहन श्वेता को इसी सड़क दुर्घटना में भी खोया.
घायल शीतल का पहले भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज किया गया और फिर उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.