ETV Bharat / bharat

घरेलू हिंसा के मामलों का सख्ती से निपटारा करे पुलिस : नवीन पटनायक

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस महानिदेशक अभय को निर्देश दिया कि वह लॉकडाउन अवधि के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों से सख्ती से निपटें. राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी को घरेलू हिंसा में लिप्त आदती अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर...

odisha cm naveen patnaik on domestic violence
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:22 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस महानिदेशक अभय को निर्देश दिया कि वह लॉकडाउन अवधि के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों से सख्ती से निपटें. राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी को घरेलू हिंसा में लिप्त आदती अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस को आदती अपराधियों की पहचान करनी चाहिए और फोन पर ही शिकायत दर्ज करने की सुविधा का विस्तार करना चाहिए.

पटनायक ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान किसानों के काम और उनकी कृषि उपज की आवाजाही बाधित न हो.

उन्होंने राज्य में कोरोनो वायरस मामलों की संख्या में गिरावट आने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की.

पटनायक ने कहा, 'मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि कोरोना के आंकड़े राज्य में कम हो रहे हैं और यह एक बहुत अच्छा संकेत है.'

उन्होंने कहा, 'और डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जैसे लोग जो इसके लिए जुटे रहे हैं, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है.'

मुख्यमंत्री ने अगले एक सप्ताह में प्रत्येक जिले में कोविड -19 अस्पताल स्थापित करने का भी आदेश दिया.

भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस महानिदेशक अभय को निर्देश दिया कि वह लॉकडाउन अवधि के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों से सख्ती से निपटें. राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी को घरेलू हिंसा में लिप्त आदती अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस को आदती अपराधियों की पहचान करनी चाहिए और फोन पर ही शिकायत दर्ज करने की सुविधा का विस्तार करना चाहिए.

पटनायक ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान किसानों के काम और उनकी कृषि उपज की आवाजाही बाधित न हो.

उन्होंने राज्य में कोरोनो वायरस मामलों की संख्या में गिरावट आने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की.

पटनायक ने कहा, 'मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि कोरोना के आंकड़े राज्य में कम हो रहे हैं और यह एक बहुत अच्छा संकेत है.'

उन्होंने कहा, 'और डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जैसे लोग जो इसके लिए जुटे रहे हैं, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है.'

मुख्यमंत्री ने अगले एक सप्ताह में प्रत्येक जिले में कोविड -19 अस्पताल स्थापित करने का भी आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.