भुवनेश्वर: पुरी में जगन्नाथ मंदिर के आसपास निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के प्रस्ताव पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
पुरी श्रीमंदिर के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण द्वारा बनाए गए नियमों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, पुरी लोकसभा के सदस्य पिनाकी मिश्रा ने जगन्नाथ मंदिर के साथ ही ओडिशा में लिंगराज मंदिर में चल रही सौंदर्यीकरण परियोजनाओं को रोकने के लिए इसे केंद्र द्वारा की गई साजिश करार दिया है.
ट्विटर पर उन्होंने कहा कि पुरी श्रीमंदिर के लिए बाइलॉज पर अधिसूचना में मंदिर के आसपास 300 मीटर तक पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है, जिसने ओडिशा के लोगों की भावनाओं को गहरी चोट पहुंचाई है.
पढ़ें : ट्रैक्टर परेड हिंसा : सुखदेव सिंह चंडीगढ़ से गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम