भुवनेश्वर : ओडिया अभिनेता सब्यसाची मिश्रा, जिन्होंने कोविड-19 महामारी से पीड़ित प्रवासियों की मदद करके कई लोगों का दिल जीता था, उन्होंने एक बार फिर सरहानीय काम किया है. दरअसल, दुबई में ओडिशा के गंजाम के रहने वाले बालाराम प्रधान ने 29 जून को दुबई में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर भारत नहीं आ पा रहा था.
अभिनेता को जब यह खबर मिली, तो वह मृतक के परिवार की मदद के लिए आगे आए और इस मामले में हस्तक्षेप किया. अभिनेता की मदद के बाद शरीर को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हुई.
पढे़ं - अहमदाबाद : कारखाने में टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत
मिश्रा ने कहा कि सीमा शुल्क की मदद से गुरुवार शाम को हवाई अड्डे पर शव पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की और शव को परिजनों को सौंप दिया गया.