ETV Bharat / bharat

अमेरिका से आए ओसीआई कार्ड धारकों से मुंबई हवाई अड्डे पर बदसलूकी

ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड धारक पांच भारतीय-अमेरिकी जोड़ों के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने बदसलूकी की. इसकी जानकारी उनके परिजनों ने दी. पढ़ें विस्तार से...

oci card holders harassed
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:09 PM IST

वॉशिंगटन :ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड धारक पांच भारतीय-अमेरिकी जोड़ों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अमेरिका से मुंबई हवाई अड्डे पहुंचने पर आव्रजन अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की.

वंदे भारत अभियान के तहत सोमवार को पांच दंपति मुंबई हवाई अड्डे पहुंचे थे. जिन्हें कथित तौर पर आव्रजन अधिकारियों की बदसलूकी का सामना पड़ा.

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए लागू प्रतिबंधों के चलते ओसीआई कार्ड धारकों में कुछ श्रेणियों के लोगों को भारत की यात्रा करने की अनुमति दी गई है.

भारतीय मूल के लोगों को ओसीआई कार्ड जारी किया जाता है और अधिकतम मामलों में उन्हें वीजा मुक्त यात्रा करने की अनुमति होती है.

ओसीआई कार्ड धारकों के नजदीकी रिश्तेदारों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर आरोप लगाया कि न्यूयार्क से मुंबई हवाई अड्डे पर आने के बाद सात घंटे तक आव्रजन अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

ओसीआई कार्ड धारकों के एक परिजन ने कहा कि एक अधिकारी ने उन्हें बताया कि संभवतः उन्हें देश में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परिजन ने कहा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? विमान से इतनी दूर से आने और घर से इतने दिनों तक दूर रहने के बाद उनके साथ ऐसा किया जा रहा है? इसके अलावा जरूरत से ज्यादा समय तक हवाई अड्डे पर रहने का खतरा भी है.

मुंबई हवाई अड्डे पर फंसे ओसीआई कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि हवाई अड्डे पर सात घंटे के दौरान उन्हें कुछ भी खाने पीने के लिए नहीं दिया गया.

न्यूयार्क स्थित सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने कहा कि यह चौंका देने वाली बात है कि भारतीय अधिकारी ओसीआई कार्ड धारकों के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं.

भंडारी ने कहा कि उन्होंने इस मामले के संबंध में मुंबई और दिल्ली में अधिकारियों से बात की है और नागर विमानन सचिव ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें-सीमा विवाद : पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के सैनिक पीछे हटे

भंडारी ने कहा कि ओसीआई कार्ड धारकों को बताया गया कि वह भारत की यात्रा करने के मानदंडों पर खरे नहीं उतरते हैं.

नागर विमानन सचिव पदपी सिंह खरोला को इस संबंध में सवाल भेजे गए तो उनसे कोई जवाब नहीं आया.

भंडारी ने कहा कि महामारी के दौरान भारत सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदमों से विश्वभर में रह रहे भारतीयों को निराशा हुई है.

वॉशिंगटन :ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड धारक पांच भारतीय-अमेरिकी जोड़ों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अमेरिका से मुंबई हवाई अड्डे पहुंचने पर आव्रजन अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की.

वंदे भारत अभियान के तहत सोमवार को पांच दंपति मुंबई हवाई अड्डे पहुंचे थे. जिन्हें कथित तौर पर आव्रजन अधिकारियों की बदसलूकी का सामना पड़ा.

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए लागू प्रतिबंधों के चलते ओसीआई कार्ड धारकों में कुछ श्रेणियों के लोगों को भारत की यात्रा करने की अनुमति दी गई है.

भारतीय मूल के लोगों को ओसीआई कार्ड जारी किया जाता है और अधिकतम मामलों में उन्हें वीजा मुक्त यात्रा करने की अनुमति होती है.

ओसीआई कार्ड धारकों के नजदीकी रिश्तेदारों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर आरोप लगाया कि न्यूयार्क से मुंबई हवाई अड्डे पर आने के बाद सात घंटे तक आव्रजन अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

ओसीआई कार्ड धारकों के एक परिजन ने कहा कि एक अधिकारी ने उन्हें बताया कि संभवतः उन्हें देश में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परिजन ने कहा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? विमान से इतनी दूर से आने और घर से इतने दिनों तक दूर रहने के बाद उनके साथ ऐसा किया जा रहा है? इसके अलावा जरूरत से ज्यादा समय तक हवाई अड्डे पर रहने का खतरा भी है.

मुंबई हवाई अड्डे पर फंसे ओसीआई कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि हवाई अड्डे पर सात घंटे के दौरान उन्हें कुछ भी खाने पीने के लिए नहीं दिया गया.

न्यूयार्क स्थित सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने कहा कि यह चौंका देने वाली बात है कि भारतीय अधिकारी ओसीआई कार्ड धारकों के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं.

भंडारी ने कहा कि उन्होंने इस मामले के संबंध में मुंबई और दिल्ली में अधिकारियों से बात की है और नागर विमानन सचिव ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें-सीमा विवाद : पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के सैनिक पीछे हटे

भंडारी ने कहा कि ओसीआई कार्ड धारकों को बताया गया कि वह भारत की यात्रा करने के मानदंडों पर खरे नहीं उतरते हैं.

नागर विमानन सचिव पदपी सिंह खरोला को इस संबंध में सवाल भेजे गए तो उनसे कोई जवाब नहीं आया.

भंडारी ने कहा कि महामारी के दौरान भारत सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदमों से विश्वभर में रह रहे भारतीयों को निराशा हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.