ETV Bharat / bharat

डोभाल की कश्मीर की स्थिति पर पैनी नजर, ली जानकारी

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल ने बीवीआर सुब्रामणयम, विजय कुमार और डीजीपी दिलबाग सिंह से कश्मीर के मौजूदा हालात पर फोन पर बातचीत की और पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा भारत में घुसने के लिए लगातार की जा रहा कोशिशों का जायजा लिया.

अजित डोभाल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार ( NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर अपने तीन प्रमुख लोगों के साथ टेलीफोन पर चर्चा की.

सरकारी सूत्रों के अनुसार चर्चा के दौरान डोभाल ने पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा भारत में घुसने के लिए लगातार की जा रहा कोशिशों का जायजा लिया.

डोभाल ने जिन तीन लोगों से बात की उनमें मुख्यसचिव बीवीआर सुब्रामणयम, राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार और डीजीपी दिलबाग सिंह के शामिल हैं. इन सभी ने डोभाल को फोन पर ग्राउंड रिपोर्ट दी.

सूत्रों के अनुसार डोभाल ने तीनों अधिकारियों को सलाह दी है कि वो संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर बनाए रखें और लगातार गश्त करते रहें.

बता दें कि सुब्रह्मण्यम, विजय कुमार और सिंह जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने के बाद से शीर्ष सरकारी पदाधिकारियों के फैसलों को लागू कर रहे हैं.

पढ़ें- UN में कश्मीर का राजनीतिकरण करने की पाक की कोशिश नाकाम : भारत

सूत्रों के मुताबिक सुब्रामणयम को जिम्मेदारी दी गई है कि वो कश्मीर की स्थिति पर प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क बनाए रखें.

विजय कुमार अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के बीच समन्वय कर रहे हैं, जबकि दिलबाग सिंह को अपने पुलिस बलों का नैतिक ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार ( NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर अपने तीन प्रमुख लोगों के साथ टेलीफोन पर चर्चा की.

सरकारी सूत्रों के अनुसार चर्चा के दौरान डोभाल ने पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा भारत में घुसने के लिए लगातार की जा रहा कोशिशों का जायजा लिया.

डोभाल ने जिन तीन लोगों से बात की उनमें मुख्यसचिव बीवीआर सुब्रामणयम, राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार और डीजीपी दिलबाग सिंह के शामिल हैं. इन सभी ने डोभाल को फोन पर ग्राउंड रिपोर्ट दी.

सूत्रों के अनुसार डोभाल ने तीनों अधिकारियों को सलाह दी है कि वो संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर बनाए रखें और लगातार गश्त करते रहें.

बता दें कि सुब्रह्मण्यम, विजय कुमार और सिंह जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने के बाद से शीर्ष सरकारी पदाधिकारियों के फैसलों को लागू कर रहे हैं.

पढ़ें- UN में कश्मीर का राजनीतिकरण करने की पाक की कोशिश नाकाम : भारत

सूत्रों के मुताबिक सुब्रामणयम को जिम्मेदारी दी गई है कि वो कश्मीर की स्थिति पर प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क बनाए रखें.

विजय कुमार अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के बीच समन्वय कर रहे हैं, जबकि दिलबाग सिंह को अपने पुलिस बलों का नैतिक ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

Intro:New Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval on Friday had a telephonic discussion with three of his key men over the present law and order situation prevailing in the J&K.


Body:Government sources told ETV Bharat that during the discussion Doval also took stock over the reported attempts made by Pakistani terrorist to sneak into India.

Doval's three key men including Chief Secretary BVR Subhramanyam, Advisor to Governor K Vijay Kumar and DGP Dilbag Singh gave the ground report over phone.

Doval, sources said, has suggested the three officials to keep round the clock patrolling and close vigil along the sensitive areas of J&K.

Subhramanyam, Vijay Kumar and Singh have been implementing the decisions of the decisions of the top government functionaries ever since abrogation of Article 370 took place in J&K.


Conclusion:Sources said that Subhramanyam has been given the responsibility of coordiation with Prime Minister's Office (PMO).

Vijay Kumar is coordinating between paramiliyary forces and state police whereas Dilbag Singh has been asked to keep the moral of his police forces high.

end.
Last Updated : Sep 30, 2019, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.