ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश : एनएसए अजीत डोभाल ने परिवार संग की गंगा आरती - गंगा की स्वच्छता

ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परिजनों के साथ गंगा आरती की.

एनएसए अजीत डोभाल ने परिवार संग की गंगा आरती
एनएसए अजीत डोभाल ने परिवार संग की गंगा आरती
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 9:24 PM IST

ऋषिकेश : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन परमार्थ निकेतन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ मां गंगा की आरती की. अजीत डोभाल रविवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि, शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने पैतृक गांव घीड़ी से वापस परमार्थ निकेतन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ स्वामी चिदानंद मुनि से आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर अजीत डोभाल ने मां गंगा की आरती भी की और गायत्री मंत्र का जाप करते हुए हवन किया.

NSA अजीत डोभाल ने परिवार संग की गंगा आरती.

परमार्थ निकेतन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक देश की सुरक्षा और विश्व शांति के लिए एनएसए अजीत डोभाल ने मां गंगा से विशेष प्रार्थना की है. मौके पर स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर अजीत डोभाल का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पहुंचे पैतृक गांव, घर बनाने की जताई इच्छा

स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने बताया कि उनके बीच गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर कुछ वार्ता भी हुई. ज्ञात हो कि अपने पैतृक गांव जाते समय भी अजीत डोभाल ने परमार्थ आश्रम में विश्राम किया था, लेकिन अपने इस दौरे पर अजीत डोभाल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

ऋषिकेश : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन परमार्थ निकेतन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ मां गंगा की आरती की. अजीत डोभाल रविवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि, शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने पैतृक गांव घीड़ी से वापस परमार्थ निकेतन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ स्वामी चिदानंद मुनि से आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर अजीत डोभाल ने मां गंगा की आरती भी की और गायत्री मंत्र का जाप करते हुए हवन किया.

NSA अजीत डोभाल ने परिवार संग की गंगा आरती.

परमार्थ निकेतन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक देश की सुरक्षा और विश्व शांति के लिए एनएसए अजीत डोभाल ने मां गंगा से विशेष प्रार्थना की है. मौके पर स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर अजीत डोभाल का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पहुंचे पैतृक गांव, घर बनाने की जताई इच्छा

स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने बताया कि उनके बीच गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर कुछ वार्ता भी हुई. ज्ञात हो कि अपने पैतृक गांव जाते समय भी अजीत डोभाल ने परमार्थ आश्रम में विश्राम किया था, लेकिन अपने इस दौरे पर अजीत डोभाल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.